Advertisement

आमिर खान की बेटी ने डायरेक्ट किया 'ड्रग्स' का वीडियो, दिख रहा है बॉयफ्रेंड

आमिर खान की बेटी इरा खान अक्सर मीडिया लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन कुछ समय से वे सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों के वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं.

वीडियो में मिशाल कृपलानी मॉडल के साथ  (फोटो सोर्स: यूट्यूब) वीडियो में मिशाल कृपलानी मॉडल के साथ (फोटो सोर्स: यूट्यूब)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

आमिर खान की बेटी इरा खान अक्सर मीडिया लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन कुछ समय से वे सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों के वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं. इंस्टाग्राम पर इरा की कुछ तस्वीरें वायरल हैं जिनमें वे मिशाल कृपलानी के साथ नज़र आ रही हैं. मिशाल एक आर्टिस्ट हैं और एक म्यूज़िक कंपोज़र भी हैं. इरा ने हाल ही में मिशाल का एक वीडियो डायरेक्ट किया है.

Advertisement

ये वीडियो सॉन्ग ड्रग्स पर आधारित है और इसमें कई युवाओं को झूमते देखा जा सकता हैं. इस सॉन्ग को मिशाल ने ही लिखा है और उन्होंने ही कंपोज किया है. मिशाल ने वीडियो को कुछ समय पहले ही यूट्यूब पर पोस्ट किया था. अब इरा की तस्वीरों के वायरल होने के बाद ये वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसको अभी तक करीब 20 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हालांकि ज्यादातर लोगों ने इस पर तीखे कमेंट भी किए हैं.

कई लोगों ने कहा है कि वीडियो का संगीत और वोकल्स काफी औसत है और सिर्फ सिनेमाटोग्राफी ही थोड़ी ठीक है.

गौरतलब है कि कुछ समय पहले आमिर खान ने इरा की फिल्म इंडस्ट्री को जॉइन करने की संभावनाओं पर बात की थी. इरा खान, आमिर खान और रीना दत्ता की छोटी बेटी हैं और वे अक्सर आमिर के साथ मुंबई के रेस्टोरेंट्स में नज़र आती हैं.

Advertisement

आमिर ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण के सीजन 6 में कहा था कि मुझे नहीं पता कि इरा अभी क्या करना चाहती हैं. लेकिन वो काफी क्रिएटिव हैं और सिनेमा उसे काफी उत्साहित करता है, ऐसे में वो फिल्ममेकिंग के क्षेत्र में कुछ सालों बाद कदम रख सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement