Advertisement

आमिर के पर्सनल असिस्टेंट का निधन, बेटी इरा खान ने लिखा इमोशनल नोट

इरा ने इस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- रेस्ट इन पीस अमोस. थैंक्स मुझे कॉफी बनाना सिखाने के लिए, हमारे साथ खेलने के लिए और साथ ही मुझे ये दिखाने के लिए की वास्तव में पैकिंग कैसे होती है.

इरा खान इरा खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

सुपरस्टार आमिर खान के पर्सनल असिस्टेंट अमोस पॉल का बुधवार को निधन हो गया. अमोस पॉल को हार्ट अटैक आया था. आमिर पत्नी किरण राव संग अमोस के फ्यूनरल में भी पहुंचे थे. अब आमिर की बेटी इरा खान ने अमोस के लिए इमोशनल नोट लिखा है.

इरा ने लिखा इमोशनल नोट

इरा ने इस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- रेस्ट इन पीस अमोस. थैंक्स मुझे कॉफी बनाना सिखाने के लिए और हमारे साथ खेलने के लिए. साथ ही मुझे ये सिखाने के लिए की वास्तव में पैकिंग कैसे होती है. सोचा नहीं था कि आप हमारे आस-पास नहीं होंगे. इसी के साथ इरा ने लिखा-Legends don’t die.

Advertisement

बता दें कि अमोस ने 20 सालों तक एक्टर के असिस्टेंट के तौर पर काम किया था. कहा तो ऐसा भी जाता था अमोस आमिर की परछाई बन गए थे. अमोस आमिर की फैमिली से भी काफी क्लोज थे. अमोस ने रानी मुखर्जी के लिए भी काम किया है.

सोशल डिस्टेंसिंग में प्यार भी होगा इकरार भी होगा, इस सीरीज से समझें पूरा फंडा

रामायण के वर्ल्ड रिकॉर्ड विवाद पर आया 'सीता-लक्ष्मण' का रिएक्शन

वहीं इरा खान की बात करें तो इरा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं. इरा खान और उनके बॉयफ्रेंड मिशाल कृपलानी पिछले दो साल से रिश्ते में हैं. इरा और मिशाल एक दूसरे के लिए अपना प्यार का इजहार में कभी पीछे नहीं हटते. कुछ समय पहले दोनों के बीच अनबन की खबरें भी आई थी. खबरें थी कि इरा खान और मिशाल कृपलानी के रिश्ते में दरार आ गई है. दोनों का रिश्ता एक मुश्किल घड़ी से गुजर रहा है. दोनों ने एक दूसरे से मिलना छोड़ दिया है. हालांकि, इस पर इरा खान का कोई रिएक्शन नहीं आया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement