Advertisement

आमिर खान की बेटी इरा का ग्‍लैमरस लुक, फ्लॉन्‍ट किया बेली बटन पियर्स‍िंग

बॉलीवुड एक्‍टर आमिर खान की बेटी इरा खान सितारों की उन बेटियों में शामिल हैं जो स्टार्स की तरह ही पॉपुलर हैं. हालांकि इरा कैमरे से दूर रहती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके 70 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

इरा खान इरा खान
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 05 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

बॉलीवुड एक्‍टर आमिर खान की बेटी इरा खान सितारों की उन बेटियों में शामिल हैं जो स्टार्स की तरह ही पॉपुलर हैं. हालांकि इरा कैमरे से दूर रहती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके 70 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. पिछली बार अपने बॉयफ्रेंड को लेकर चर्चा में रहीं इरा इस बार अपने ग्‍लैमरस फोटोशूट की वजह से लाइमलाइट में हैं.

Advertisement

इरा ने इंस्‍टाग्राम पर ग्‍लैमरस फोटोशूट की तस्वीरें साझा की हैं. फोटो में इरा बेली बटन पियर्सिंग और एब्‍स फ्लॉन्‍ट करती नजर आ रही हैं. उन्‍होंने रेड ब्रालेट और डेनिम शॉर्ट्स पहना है. साथ ही बालों को मल्‍टीपल ब्रेड स्‍टाइल दिया है. इस फोटो के साथ इरा ने "कौन हो तुम" का कैप्‍शन भी लिखा है.

इससे पहले इरा ने अपने इंस्‍टाग्राम पर 'कौन हो तुम' लिखकर एक पोस्‍ट शेयर की थी. इसी के जवाब में उन्‍होंने कैप्‍शन को आगे बढ़ाते हुए लिखा, "मेरे पास कभी इस सवाल का जवाब नहीं रहा, लेकिन जिंदगी के कुछ पड़ावों में मुझे इस सवाल से बहुत खुशी हुई है या फिर शायद इस वजह से खुश हुई हूं कि मैने इस सवाल का जवाब अब तक नहीं ढूंढ़ा."

"वह पल रोमांचक होता है जब आपको एहसास होता है कि आप चुन सकते हैं कि आप कौन बनना चाहते हैं और कितनी चीजें बनना चाहते हैं. और यह भी कि कोई भी चीज आपको परिभाषित नहीं करती है कि आप कौन हैं. इस तस्‍वीर में, नई चीज की खोज करने में फैशन मेरा हथियार है. लेकिन यह सिर्फ इतना ही है... इस आइडिया की खोज करने में बहुत सारे विकल्‍पों में से एक है.'

Advertisement

पिछले साल कॉफी विद करण शो में आमिर ने बताया था कि उनका बेटा जुनैद और बेटी इरा दोनों का बॉलीवुड की ओर रुझान हैं. लेकिन अगर उनके बच्‍चे इस क्षेत्र के लिए काबिल नहीं होंगे तो वे बच्‍चों के लिए यहां मौके नहीं बनाएंगे. आमिर ने यह भी कहा था कि इरा के दिमाग में बॉलीवुड में आने को लेकर क्‍या चल रहा है उन्‍हें इसका पता नहीं है. लेकिन उन्‍हें लगता है कि इरा को फिल्‍म-मेकिंग ज्यादा पसंद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement