Advertisement

अमिताभ के सामने सिगरेट पीने से पहले आमिर ने शाहरुख से की थी ये बात

आमिर खान को श्रीदेवी के साथ फिल्म नहीं कर पाने का अफसोस है. उन्होंने बताया कि उनके पास श्रीदेवी के साथ फिल्म करने के लिए एक कहानी भी थी. लेकिन ये सपना कभी पूरा नहीं हो पाया.

अमिताभ बच्चन के साथ आमिर खान (फोटो: Instagram) अमिताभ बच्चन के साथ आमिर खान (फोटो: Instagram)
अनुज कुमार शुक्ला/आरजे आलोक
  • मुंबई,
  • 06 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

इस साल दीपावली वीक में साल की सबसे बड़ी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान रिलीज हो रही है. इस फिल्म में पहली बार अमिताभ बच्चन और आमिर खान एक साथ काम कर रहे हैं. यशराज बैनर की इस फिल्म में काम कर रहे सितारे जमकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म में "फिरंगी मल्लाह" का किरदार निभाने वाले आमिर भी अपनी फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं. आज तक के साथ बातचीत में आमिर ने फिल्म और खुद को लेकर कई खुलासे किए हैं. बातचीत में उन्होंने यह भी बताया कि श्रीदेवी को लेकर अब वो किस बात का अफसोस करते हैं.

Advertisement

एक सवाल के जवाब में आमिर ने कहा, "मेरी हमेशा से ही इच्छा थी कि मैं अपने दो सबसे पसंदीदा कलाकारों के साथ काम करूं, जिन्हें देख मैं हमेशा हक्का बक्का हो जाता हूं. वो हैं अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी. मुझे हमेशा से ही बेहद अफसोस रहा कि मैं कभी श्रीदेवी के साथ काम नहीं कर पाया. श्रीदेवी के साथ मुझे कभी मौका ही नहीं मिला किसी फिल्म में काम करने का."

"मुझे जिंदगी भर इस बात का अफसोस रहेगा कि मैं कभी श्रीदेवी के साथ फिल्म नहीं कर पाया. शायद लोगों को नहीं पता कि मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं. मुझे आज भी याद है जब मुझे अपने एक्टिंग के शुरूआती दिनों में मौका मिला था उनके साथ एक फोटोशूट करने का. मेरा उनपर बहुत बड़ा क्रश था. मैं जब भी उनको देखता उनकी आंखों में खो जाता था. इसलिए जब हम फोटो शूट कर रहे थे तो मैं जानबूझकर उनकी आंखों में नहीं देख रहा था. ताकि उनको ये पता न चले कि मैं उनका बहुत बड़ा दीवाना हूं. मुझे बेहद अफ़सोस है कि मुझे कभी मौका ही नहीं मिल पाया उनके साथ फ़िल्म में साथ काम करने का."

Advertisement

बॉलीवुड में बेटे की एंट्री पर क्या सोचते हैं आमिर? पहली बार बताया

श्रीदेवी के साथ इस कहानी पर फिल्म करना चाहते थे आमिर खान

"मुझे आज भी याद है कि मैं निर्देशक और निर्माता महेश भट्ट के पास गया था ये कहने कि मैं श्रीदेवी के साथ एक फिल्म करना चाहता हूं. फिल्म की कहानी भी मेरे पास थी जो अंग्रेजी फ़िल्म 'रोमन हॉलिडे' से प्रेरित थी. ये एक रोमांटिक फिल्म थी. मेरी इच्छा थी कि मैं और श्रीदेवी ये फिल्म करें. इस फिल्म की कहानी थी कि एक राजकुमारी जो बहुत बड़े महल में रहती है, लेकिन एक दिन वो महल से निकल कर सड़कों पर अपनी पहचान छुपाते हुए घूमती है."

"इस बीच उसकी मुलाक़ात एक साधारण पत्रकार से होती है जो उसकी उम्र से थोड़ा छोटा है. दोनों में प्यार हो जाता है. लेकिन फ़िल्म के अंत में वो वापस अपने महल चली जाती है. उनकी प्रेम कहानी अधूरी ही रह जाती है. जब इस फ़िल्म की कहानी महेश भट्ट ने सुनी तो उन्होंने कहा, ये फिल्म प्रेरित है 'इट  हैपन इन वन नाइट' से. और ये है इसकी ऑरिजिनल कहानी. बाद में हमने इस हॉलीवुड फ़िल्म से प्रेरणा लेकर बनाई 'दिल है कि मानता नहीं."

सिगरेट पीने से के लिए शाहरुख से किए सवाल जवाब

Advertisement

"मैंने अमिताभ बच्चन के साथ कुछ अच्छे पल बिताए हैं. फिल्म (ठग्स ऑफ हिंदोस्तान) की शूट से पहले शाहरुख खान से मिलने गया. शाहरुख से पूछा कि क्या मैं अमिताभ के सामने सिगरेट पी सकता हूं. जवाब में शाहरुख ने कहा, हां क्यों नहीं. वह बहुत कूल शख्स हैं. एक बार माल्टा में फिल्म की शूटिंग के दौरान मैं और अमिताभ बच्चन पैदल ही निकल गए. यहां हमने फातिमा के साथ फिल्म वंडर वीमेन देखी."

"मैं अमिताभ बच्चन से काफी प्रेरित होता हूं. क्योंकि जिस तरीके से वो आज भी अपनी लाइन्स को याद करते हैं और बार बार रिहर्सल करते हैं उससे वह काफी प्रेरणा देते हैं."

जब पहली बार आमिर को आया था बिग बी का फोन, समझा था प्रैंक

"अमित जी अपने सीन को अक्सर इम्प्रोवाइज करते रहते हैं. जैसे एक जगह अमितजी को अपनी तलवार बाएं हाथ से उठानी थी, लेकिन उसे करने के लिए उन्हें थोड़ी तकलीफ हो रही थी. फिर भी उन्होंने बाएं हाथ से ही तलवार उठाया और दाहिने हाथ से उसे म्यान में रख दिया. इस तरह से सीन को इम्प्रोवाइज कर उन्होंने ठीक शॉट दिया."

आमिर कहते हैं कि, अमिताभ बच्चन की कितनी भी तारीफ करो वो काम है इस उम्र में भी उन्होंने फिल्म में बेहतरीन स्टंट किये है. मुझे लगता था की मैं ही सबसे ज़्यादा रिहर्सल करता था लेकिन वो तो मुझसे भी ज़्यादा मेहनत करते है अपने किरदार में जान डालने के लिए। अमिताभ बच्चन साहब के साथ मेरी एक फिल्म की अनोउंसमेंट हुई थी कई साल पहले उस फ़िल्म का मुहरत भी हुआ लेकिन वो फ़िल्म  कभी बन नहीं पाई जिसका मुझे उस समय बहुत दुःख हुआ था लेकिन मेरा ये सपना अब जाकर पूरा हो गया."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement