Advertisement

बॉलीवुड के इस खान ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर मचाया था दंगल

बॉलीवुड के लिए चीन का मार्केट एक बड़े मार्केट के तौर पर उभरा है और पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड की कई फिल्मों ने चीन में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. लेकिन एक एक्टर जिनकी फिल्मों ने चीन में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है वो आमिर खान हैं.

दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार में आमिर खान दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार में आमिर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST

भारत और चीन के बीच तनातनी जैसे हालातों को देख देश में चीन के माल के खिलाफ आवाजें उठने लगी हैं और कई लोग चीन के सामान का विरोध करने लगे हैं. पिछले कुछ समय में बॉलीवुड के लिए चीन का मार्केट एक बड़े मार्केट के तौर पर उभरा है और पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड की कई फिल्मों ने चीन में जबरदस्त प्रदर्शन किया है लेकिन एक एक्टर जिनकी फिल्मों ने चीन में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है वो आमिर खान हैं.

Advertisement

आमिर खान की फिल्म लगान साल 2001 की सबसे चर्चित फिल्मों में शुमार थी. ये फिल्म भारत की तरफ से ऑफिशियल ऑस्कर अवॉर्ड्स एंट्री थी. इसके साथ ही ये बॉलीवुड की पहली फिल्म थी जो चीन में रिलीज हुई थी. इसके कुछ सालों बाद इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की लाइफ पर आधारित आमिर की फिल्म थ्री इडियट्स ने चीन में जमकर लोकप्रियता हासिल की थी. चीन के स्टूडेंट्स ने इस फिल्म को खास तौर पर पसंद किया गया था और कई यूनिवर्सिटीज में भी इस फिल्म के कंटेंट को कोर्स वर्क के तौर पर पढ़ाया जाने लगा था. ये फिल्म चीन में कल्ट क्लासिक साबित हुई थी.

इसके कुछ सालों बाद रिलीज हुई राजकुमार हिरानी की फिल्म पीके बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. वहीं आमिर खान, अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत स्टारर ये फिल्म चीन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय फिल्म थी.

Advertisement

दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार से स्टारडम को अलग स्तर पर ले गए आमिर

हालांकि आमिर खान की फिल्म दंगल के सहारे आमिर चीन में सुपरस्टारडम हासिल करने में कामयाब रहे. ये फिल्म एक रेसलर महावीर फोगट और उसकी बेटियों की असली कहानी पर आधारित थी. ये फिल्म चीन में भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है और इस फिल्म ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1400 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसी हैरतअंगेज कमाई के सहारे इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 2000 करोड़ के आसपास है और ये फिल्म बाहुबली जैसी फिल्मों के साथ ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ऑल टाइम फिल्मों में शीर्ष पर काबिज है.

दंगल के बाद रिलीज हुई फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने भारत में औसत से बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन चीन में भी इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की. जायरा वसीम, मेहर विज और आमिर खान जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने चीन में लगभग 830 करोड़ का बिजनेस किया था. हालांकि आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने उम्मीद से कम प्रदर्शन किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement