Advertisement

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान करना चाहते हैं अंग दान

मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपने अंग दान करना चाहते हैं. आमिर खान की बीवी किरण रॉव की माने तो उनके पति अंग दान करने की इच्छा रखते हैं.

आमिर खान आमिर खान
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 15 अगस्त 2013,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपने अंग दान करना चाहते हैं. आमिर खान की बीवी किरण रॉव की माने तो उनके पति अंग दान करने की इच्छा रखते हैं.

किरण ने खुद भी अंग दान करने की पहल की है. किरण ने अंग दान शिविर में कहा, 'आमिर भी अंग दान करने के इच्छुक हैं.' किरण को लगता है कि उनकी फिल्म 'शिप ऑफ थीसस' का संदेश लोगों तक फैलने में कामयाब रहा है. मंगलवार को इस शिविर में उनके साथ फिल्म के निर्देशक आनंद गांधी भी मौजूद थे.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'अगर किसी ने फिल्म 'शिप ऑफ थीसस' देखी है, तो मुझे पूरा यकीन है कि वे अंग दान को एक खूबसूरत और तर्कपूर्ण पहल मानेंगे.' किरण अपने दोस्तों और बॉलीवुड हस्तियों को भी अंगदान के लिए प्रेरित कर रही हैं. उन्होंने कहा, 'मैं जिससे भी मिलूंगी, अंगदान के विषय में जरूर बात करूंगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement