Advertisement

मुश्किल है 20 किलो वजन कम करना, पर कुछ ऐसी है आमिर खान की तैयारी

आमिर अपने नए ट्रांसफॉर्मेंशन के लिए अमेरिका पहुंच चुके हैं. वे अपनी नई फिल्म के लिए 20 किलो वजन घटाएंगे.

आमिर खान सोर्स यूट्यूब आमिर खान सोर्स यूट्यूब
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

आमिर खान ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है. हाल ही में अपने 54वें बर्थडे के मौके पर उन्होंने बताया था कि वे 'लाल सिंह चड्ढा' नाम की फिल्म में काम करने जा रहे हैं. ये फिल्म 25 साल पहले आई हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स की लोकप्रिय फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का भारतीय रीमेक है. रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर इस फिल्म के लिए 20 किलो वज़न घटाने वाले हैं. यही कारण है कि वे फरवरी महीने में अमेरिका पहुंचे थे.

Advertisement

वे न्यूयॉर्क में मशहूर फिटनेस गुरु जैफ केवेलियर से मिले और उनके साथ एक्सरसाइज भी की. आमिर ने खुद इस वीडियो के दौरान कहा था कि वे इस समय आउट ऑफ शेप है. माना जा रहा है कि आमिर की इस नई फिल्म की शूटिंग अक्तूबर से शुरु होगी. ऐसे में आमिर अगले कुछ महीनों में अपने फिटनेस गोल्स को पूरा करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करते हुए दिखाई देंगे. जेफ ने इससे पहले आमिर के दंगल ट्रांसफॉर्मेंशन पर भी वीडियो बनाई थी.

गौरतलब है कि साल 2008 में आमिर खान ने जब फिल्म गजनी के लिए 8 पैक एब्स बनाए थे तो इंडस्ट्री के अच्छे-खासे बॉडी बिल्डिर एक्टर्स तक हैरान रह गए थे. ये मिस्टर परफेक्शनिस्ट की कड़ी मेहनत का परिणाम था कि वे अपने आपको एक साल के अंदर शानदार स्तर पर ट्रांसफॉर्म कर चुके थे. आमिर की बॉडी और एक्शन पैक गजनी की इतनी चर्चा थी कि ये फिल्म बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ फिल्म साबित हुई थी. इसके बाद वे फिल्म दंगल के लिए हरियाणा के पहलवान बने और इतना वजन बढ़ाया कि कई लोगों को लगने लगा कि आमिर एकदम क्रेजी हो चुके हैं. महावीर फोगट के किरदार को निभाने के लिए उन्होंने पहले 27 किलो वजन बढ़ाया और 95 किलो के हो गए.

Advertisement

आमिर ने यूं तो फिल्म धूम 3 और पीके के लिए भी अपने आपको ट्रांसफॉर्म किया है लेकिन दंगल और गजनी के लिए उनका ट्रांसफॉर्मेंशन का स्तर एक सुपरमॉडल या सुपर एथलीट सरीखा था. आमिर एक बार फिर अपने आपको ट्रांसफॉर्म करने निकले है और माना जा रहा है कि वे एक बार फिर अपनी फिटनेस से सबको चौंका सकते हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement