
आमिर खान स्टारर एक बड़े प्रोजेक्ट पर कुछ प्रोडक्शन हाउस काम कर रहे हैं. महाभारत पर बड़े बजट की फिल्म बनाने की योजना है. इसका बजट करीब 1000 करोड़ बताया जा रहा है. आमिर की ये फिल्म देश की सबसे महंगी माइथोलॉजिकल फिल्म होगी.
आमिर इसमें श्रीकृष्ण की भूमिका निभा रहे हैं. डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर की इच्छा है कि द्रौपदी के रोल के लिए दीपिका पादुकोण को लिया जाए. वे इस रोल के लिए उचित रहेंगी. लेकिन पद्मावत में उनके निभाए किरदार पर हुए विवाद के बाद वे इस रोल के लिए इजाजत देंगी या नहीं, ये कहना मुश्किल है.
'महाभारत' में श्रीकृष्ण के रोल को लेकर असमंजस में आमिर, ये है वजह
मिड डे की खबर के अनुसार, मुकेश अंबानी आमिर खान की महाभारत को को-प्रोड्यूस करेंगे और मूवी के लिए 1000 करोड़ का बजट देंगे.अभी ये साफ नहीं हुआ है कि बिजनेसमैन इस मूवी के लिए नया प्रोडक्शन हाउस खोलेंगे या अपनी दूसरी मीडिया कंपनी जैसे जियो और वायकॉम 18 के जरिए प्रोड्यूस करेंगे.
आमिर द्वारा श्रीकृष्ण की भूमिका निभाए जाने पर विरोध के स्वर भी सुनाई दे रहे हैं. पिछले दिनों यह भी खबर आई कि आमिर ने अपनी तरफ से कृष्ण का रोल निभाने से इंकार कर दिया है.
आमिर की फिल्म का बजट 1000 करोड़, जानें कौन लगा रहा है पैसा?
बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार, आमिर का मानना है कि हिंदू मैथोलॉजी काफी जटिल है और अब वे महाभारत पर बनने जा रही इस वेब सीरीज में काम करने को लेकर पुनर्विचार कर रहे हैं. आमिर पद्मावत को लेकर हुए विवाद से वाकिफ हैं और इस कारण ऐसे विवादों से दूर रहना पसंद करते हैं.