Advertisement

आमिर खान ने बॉलीवुड में पूरे किए बेमिसाल 30 साल

अपनी पहली फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले सुपरस्टार आमिर खान ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सफलतापूर्वक अपने तीन दशक पूरे कर लिए हैं.

जूही चावला-आमिर खान जूही चावला-आमिर खान
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

अपनी पहली फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले सुपरस्टार आमिर खान ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सफलतापूर्वक अपने तीन दशक पूरे कर लिए हैं. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म की सफलता ने देश को आमिर खान का दीवाना बना दिया था.

इंडस्ट्री मे  30 साल पूरे होने की खुशी में, आमिर ने अपने ट्विटर पर कयामत से कयामत तक' फिल्म का फोटो पोस्ट करते हुए लिखा - विश्वास  ही नहीं होता कि 30 साल हो गए. ऐसा लगता है अभी कल की ही बात है.

Advertisement

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट  आमिर खान 1980 और 1990 के दशक में  जो जीता वही सिकंदर (1992), दिल है की मानता नहीं (1991), रंगीला (1995), और हम है राही प्यार के (1993) जैसी कई सफल फिल्मों में अभिनय कर चुके है. इसके अलावा 1990 में आई फ‍िल्म 'दिल' के साथ अभिनेता हर किसी के दिल में अपनी परमानेंट जगह बनाने में कामयाब रहे और यह 1990 कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.

एक दशक की फिल्मों के बाद, आमिर खान नेआमिर खान प्रोडक्शंस (एकेपी) के तहत प्रोडक्शन शुरू किया, जिसका सफर  2001 की स्मैश हिट लगान के साथ शुरू हुआ था. निर्माता के रूप में 17 साल की अवधि में, आमिर खान ने कई हिट फ‍िल्मों के साथ दर्शकों का मनोरंजन किया है.

जब आमिर को Kiss करने से जूही ने किया इंकार, रुकी थी शूटिंग

Advertisement

आमिर खान प्रोडक्शंस ने इन सभी वर्षों में एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है और यह एक ऐसी उपलब्धि है जिसे अभी तक कोई भी अन्य प्रोडक्शन हाउस हासिल नहीं कर पाया है. एकेपी ने धौबी घाट और पिपली लाइव जैसी समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्मों के साथ-साथ जाने तू या जाने ना, डेलीबेली, तलाश, तारे ज़मीन पर, ब्लॉकबस्टर दंगल और हाल ही में आई सीक्रेट सुपरस्टार जैसी कमर्शियल हिट का निर्माण किया है.

ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर दंगल की रिकार्ड तोड़ कमाई ने बॉलीवुड में एक बेंचमार्क स्थापित कर दिया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में अभी भी अपनी पकड़ बनाये हुए फ़िल्म सीक्रेट सुपरस्टार की सफ़लता ने अभिनेता की टोपी के लिए एक और उपलब्धि का पंख लगा दिया है. आमिर खान हर बार अपने सर्वश्रेष्ठ अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन करते रहे है. फ‍िल्म दंगल में महावीर सिंह फोगट से ले कर सीक्रेट सुपरस्टार के शक्ति कुमार तक, आमिर समय-समय पर अपने दर्शकों को आश्चर्यचकित करते आये है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement