Advertisement

अब 'दंगल' के लिए वजन घटाएंगे आमिर, बढ़ाया था 25 किलो वजन

आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'दंगल' की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में पहलवान बनने के लिए आमिर मेहनत कर रहे हैं.

आमिर खान आमिर खान
दीपिका शर्मा/BHASHA
  • मुंबई,
  • 27 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

'दंगल' के लिए काफी वजन बढ़ाने के बाद अब सुपरस्टार आमिर खान फिल्म में 'पहलवान सुशील कुमार की तरह' दिखने के लिए वजन घटाने में जुट गए हैं.

नीतीश तिवारी की इस खेल आधारित फिल्म में आमिर हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट की भूमिका निभा रहे हैं. महावीर ने अपनी बेटी बबीता कुमारी और गीता फोगट को कुश्ती के गुर सिखाए थे.

Advertisement

'25 किलो वजन घटाना है'
'रंग दे बसंती' के 10 साल पूरे होने के मौके पर एक प्रेस वार्ता में आमिर ने पत्रकारों से कहा, 'दंगल के लिए वजन बढ़ाने के बाद अब मुझे वजन घटाना भी है. फिल्म में, मैं सुशील कुमार जी की तरह एक राष्ट्रीय स्तर का पहलवान हूं. मैंने 25 किलो वजन बढ़ाया था और अब सुशील कुमार की तरह बलवान और तंदुरस्त दिखने के लिए मुझे 25 किलो वजन घटाना है.'

'गजनी' और 'धूम' लुक में वापस आना चुनौतीपूर्ण
आमिर ने 'दंगल' की शूटिंग के लिए वजन घटाना भी शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा, 'ज्यादा वजन और बुजुर्ग दिखने वाला दौर अब खत्म होने को है. वजन कम करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मेरा वजन कम होना शुरू भी हो गया है. मेरे लिए 'गजनी' और 'धूम' वाले लुक में वापस आना एक बड़ा चुनौतीपूर्ण कार्य है.'

Advertisement

अभिनेता ने बताया कि 'दंगल' की लगभग 90 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है. 'दंगल' 23 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement