Advertisement

शाहरुख खान ने छोड़ दी राकेश शर्मा की बायोप‍िक? आमिर खान ने द‍िया जवाब

Aamir Khan on Shah Rukh Khan Rakesh Sharma biopic एक्ट्रोनॉट राकेश शर्मा पर बन रही बायोप‍िक सारे जहां से अच्छा इन द‍िनों कास्ट को लेकर चर्चा में है. पहले फिल्म में आमिर खान काम कर रहे थे.

 शाहरुख खान-आमिर खान PHOTO: इंस्टाग्राम शाहरुख खान-आमिर खान PHOTO: इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST

Aamir Khan on Shah Rukh Khan Rakesh Sharma biopic अंतर‍िक्ष यात्री राकेश शर्मा पर बन रही बायोप‍िक 'सारे जहां से अच्छा' इन द‍िनों कास्ट को लेकर चर्चा में है. पहले फिल्म में आमिर खान काम कर रहे थे. फिर खबरें आईं कि फिल्म में शाहरुख खान काम करेंगे. अब फिल्म में उरी स्टार विकी कौशल का नाम भी सामने आया है. इस  पूरे मामले पर हाल ही में आमिर खान ने चुप्पी तोड़ी.

Advertisement

आमिर खान से एक इंटरव्यू के दौरान सवाल किया गया कि शाहरुख खान ने फिल्म सारे जहां से अच्छा छोड़ दी है, इस पर क्या कहना है? आमिर खान ने इस पर हैरानी जताते हुए कहा, "शाहरुख ने फिल्म छोड़ दी है या नहीं इसका फैसला ऑफ‍िशियल घोषणा के बाद ही हो सकेगा. आमिर खान का कहना है कि ये सारी बातें महज र‍िपोर्ट पर आधार‍ित हैं कि फिल्म को किंग खान ने छोड़ द‍िया है. सच समय आने पर ही सामने आएगा."

बता दें बीते द‍िनों एक इंटरव्यू में आमिर खान ने खुलासा किया था कि राकेश शर्मा की बायोप‍िक सारे जहां से अच्छा सबसे पहले उन्हें ऑफर हुई थी. फिल्म की स्क्र‍िप्ट शानदार है. लेकिन किसी कारण मैं फिल्म नहीं कर सका. हां यह सच है कि मैंने फिल्म में काम करने के लिए शाहरुख खान का नाम सुझाया था.

Advertisement

इस फिल्म में लीड रोल को लेकर अब तक ऑफ‍िश‍ियल घोषणा नहीं हुई है. उरी फिल्म की सफलता का जश्न मना रहे व‍िक्की कौशल का नाम भी फिल्म में सामने आया है. खबरों के मुताबिक शाहरुख खान के फिल्म छोड़ने के बाद यह फिल्म व‍िकी कौशल को ऑफर की गई है. इस फिल्म को स‍िद्धार्थ रॉय कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं, डायरेक्शन का ज‍िम्मा महेश मथाई के हाथों सौंपा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement