Advertisement

सैफ की 'कालाकांडी' पर बोले आमिर, बताया अपनी फिल्म से बेहतर

सैफ अली खान की फिल्म कालाकांडी रिलीज हो चुकी है. इसकी समीक्षा खुद आमिर खान ने की है. उन्होंने फिल्म की तारीफ में एक ट्वीट भी किया. आमिर ने फिल्म में सैफ के अभिनय की तारीफ की है. साथ ही फिल्म के डायरेक्टर अक्षत वर्मा की भी सराहना की.

कलाकांडी में सैफ, आमिर खान कलाकांडी में सैफ, आमिर खान
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

सैफ अली खान की फिल्म कालाकांडी रिलीज हो चुकी है. इसकी समीक्षा खुद आमिर खान ने की है. उन्होंने फिल्म की तारीफ में एक ट्वीट भी किया. आमिर ने फिल्म में सैफ के अभिनय की तारीफ की है. साथ ही फिल्म के डायरेक्टर अक्षत वर्मा की भी सराहना की.

अमिर ने ट्विटर के माध्यम से ये बताया कि कलाकांडी उनकी देखी हुई अब तक की सबसे मजेदार फिल्मों में से एक है. देहली बेली के बाद ये दूसरी ऐसी फिल्म है जिसे देखकर उन्हें इतना ज्यादा मजा आया, सबकी परफार्मेंस शानदार थी. बता दें कि देहली बेली को आमिर खान ने ही प्रोड्सूस किया था. इसमें उनके भांजे इमरान खान ने लीड रोल किया था. आमिर ने आगे कहा कि फिल्म में सैफ ने कमाल का अभिनय किया है. उन्हें अक्षत पर गर्व है जिन्होंने इतनी शानदार फिल्म से अपने निर्देशन का डेब्यू किया. ये फिल्म देखने सभी को जाना चाहिए.

Advertisement

अक्षय-सैफ के बेटे आरव और इब्राहिम बॉलीवुड में करना चाहते हैं एंट्री

बता दें कि यह एक डार्क कॉमेडी फिल्म है. अपने यूनिक कंटेंट की वजह से दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है, जो लोग इस फिल्म को देखने का इंतजार कर रहे हैं,उन्हें  आमिर खान ने खुशखबरी दी है कि फिल्म बेहतरीन अभिनय और पटकथा से सबको रोमांचित करेगी.

एमस्टर्डम में हॉलीडे मना रहे हैं तैमूर, एक और फोटो आई सामने

फिल्म में सैफ अली खान के अलावा कुनाल राय कपूर, दीपक दोबरयाल, विजय राज और सोभिता धुलीपाला भी हैं. फिल्म छह अलग-अलग दिशाओं में जाने वाले किरदारों की कहानी है जो कि एक बरसाती रात में टकरा जाते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement