Advertisement

#MeToo: मोगुल से निकाले गए सुभाष कपूर, क्या आमिर खान की होगी वापसी?

गुलशन कुमार की बायोपिक अब आमिर खान के साथ ही बन सकती है. खबर है कि सुभाष कपूर के फिल्म से अलग होने के बाद आमिर खान वापस प्रोजेक्ट से जुड़ने पर विचार कर रहे हैं.

आमिर खान आमिर खान
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

गुलशन कुमार की बायोपिक मोगुल का निर्देशन सुभाष कपूर करने जा रहे थे. लेकिन उन पर MeToo कैंपेन के तहत लगे यौन शोषण के आरोपों के बाद उन्हें इस प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया गया. अब बताया जा रहा है कि आमिर खान वापस इस प्रोजेक्ट से जुड़ सकते हैं, क्योंकि उन्होंने किसी भी प्रोजेक्ट से जुड़ने के लिए एक शर्त रखी थी.

Advertisement

दरअसल, MeToo कैंपेन के तहत जब एक के बाद एक कास्ट‍िंग काउच और वर्क प्लेस पर यौन उत्पीड़न के मामले सामने आए तो आमिर खान ने एक नोट जारी कर कहा था कि वह ऐसे किसी शख्स के साथ काम नहीं करेंगे, जो यौन उत्पीड़न के मामले में शामिल हो. गौर करने वाली बात ये है कि मोगुल का निर्माण कर रही टी-सीरीज के हेड भूषण कुमार पर भी यौन उत्पीड़न के आरोप लग चुके हैं. हालांकि, अपनी सफाई में उन्होंने इन सब आरोपों को खारिज किया.

भूषण कुमार ने कहा है- ये हमारा पहला कर्तव्य है कि हम इंडस्ट्री को सबके लिए साफ-सुथरा बनाएं. ऐसी इंडस्ट्री बने, जिसमें काम करने के लिए अच्छा माहौल हो. जब मौजूदा प्रोजेक्ट के डायरेक्टर के खिलाफ ये मामला सामने आया तो सबने उनके साथ काम न करने का तय किया.

Advertisement

एक लीडिंग डेली ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सुभाष कपूर के बाहर होने के बाद आमिर खान वापस बोर्ड पर आ गए हैं. वे भूषण कुमार के साथ कई मीटिंग्स कर चुके हैं. सूत्रों के अनुसार, स्क्र‍िप्ट आमिर के दिल के करीब है. आमिर और भूषण इस प्रोजेक्ट को आगे ले जाना चाहते हैं. नए डायरेक्टर के लिए तलाश जारी है.

कॉफी विद करण में आमिर

कॉफी विद करण सीजन 6 में इस बार आमिर खान भी करण जौहर के सवालों का सामना करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर शो के एपिसोड के लिए शूटिंग कर सकते हैं. आमतौर पर होता ऐसा है कि सेलेब्स किसी न किसी के साथ आते हैं, लेकिन आमिर के मामले में केस थोड़ा अलग है. वह अकेले ही करण जौहर से चर्चा करेंगे. पिछली बार वह दंगल गर्ल्स के साथ शो पर आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement