Advertisement

2019 में आमिर खान करेंगे ये 5 काम, ट्व‍िटर पर शेयर की ल‍िस्ट

Aamir Khan shares New Year resolutions साल 2019 की शुरुआत के साथ ही बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शन‍िस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान ने नया ऐलान कर द‍िया है. आमिर खान ने नए साल में 5 रेज्यूलेशन करने की ठानी है.

आमिर खान आमिर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

Aamir Khan shares New Year resolutions साल 2019 की शुरुआत के साथ ही बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शन‍िस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान ने नया ऐलान कर द‍िया है. आमिर खान ने नए साल में 5 रेज्यूलेशन करने की ठानी है. एक्टर ने इसकी ल‍िस्ट सोशल मीड‍िया पर खास पोस्ट करके दी है. साल 2018 आमिर खान के लिए खास नहीं रहा, क्योंकि उनकी फिल्म ठग्स ऑफ ह‍िंदोस्तान बॉक्स ऑफ‍िस पर फ्लॉप रही. वैसे इस बात से सबक लेते हुए आमिर खान ने रेज्यूलेशन ल‍िस्ट ट्वीट की है.

Advertisement

आमिर खान ने फैंस को नए साल की बधाई दी, उनकी  ल‍िस्ट में पहला रेज्यूलेशन है, टॉप शेप में वापस आना. दूसरा, 2018 में हुई गलत‍ियों से सबक लेते हुए नई सीख लेकर आगे बढ़ना. तीसरा, अपनी बेस्ट फिल्म बनाना, चौथा, कुछ नया सीखना, पांचवा और आख‍िरी रेज्यूलेशन है, बच्चों, मां और पत्नी किरण के साथ ज्यादा से ज्यादा समय ब‍िताना.

आमिर खान ने इसी के साथ माफी भी मांगी है. उन्होंने ल‍िखा, अनजाने में किसी को तकलीफ पहुंचाई है तो उसके ल‍िए मैं क्षमा चाहता हूं.

बता दें मेगास्टार आमिर खान ने सोमवार को अपने नए प्रोडक्शन 'रूबरू रोशनी' की घोषणा की, जिसका प्रीमियर छोटे पर्दे पर होगा. आमिर ने अपनी पत्नी किरण राव के साथ मिलकर एक फीचर फिल्म का निर्माण किया है, जिसका प्रीमियर 26 जनवरी, 2019 को होगा. छोटे पर्दे पर सत्यमेव जयते के साथ शुरुआत कर चुके अभिनेता ने कहा, "दोस्तों, आमिर खान प्रोडक्शंस (एकेपी) की हमारी अगली फिल्म 26 जनवरी को सुबह 11 बजे स्टारप्लस पर दिखाई जाएगी."

Advertisement

आमिर ने कहा, "यह कुछ ऐसी फिल्म है, जिसे किरण और मैंने बनाया है और जो हमारे बहुत करीब है. 'रूबरू रोशनी' को देखना न भूलें." यह फिल्म स्वाति चक्रवर्ती द्वारा निर्देशित है. 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के साथ इस साल विफलता का सामना कर चुके आमिर ने एक वीडियो क्लिप भी साझा की, जिसमें उन्होंने कहा, "गणतंत्र दिवस पर, आप क्या कर रहे हैं? मेरा मतलब है कि झंडा फहराने के बाद, क्योंकि मेरे पास आपके लिए एक योजना है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement