Advertisement

'दंगल' के बाद आमिर खान लेकर आए हैं 'तूफान आला'

महाराष्ट्र को सूखे से राहत दिलाने के लिए बॉलीवुड जगत के कई सितारे काम कर रहे हैं. आमिर ने सत्यमेव जयते की टीम के साथ मिलकर आमिर ने यह काम शुरू किया है.

आमिर खान आमिर खान
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

जल संरक्षण के लिए शुरू किए गए 'सत्यमेव जयते वॉटर कप' अभियान के तहत आमिर खान और किरण राव ने जन जागरूकता के लिए एक म्यूजिक वीडियो बनाया है.

बुधवार को आमिर ने इस अभियान का गाना फैन्स के साथ शेयर किया. आमिर ने बताया, 'सत्यमेव जयते वाटर कप-2 का नया गीत 'तूफान आला' रिलीज कर दिया गया है. इसे कंपोज अजय-अतुल ने किया है जबकि लिखा गुरु ठाकुर ने. गीत का निर्देशन 'सैराट' निर्देशक नागराज ने किया है जबकि गीत में मराठी फिल्म जगत के सितारों के साथ महाराष्ट्र के ग्रामीणजन भी नजर आए हैं.

Advertisement

आमिर ने ट्वीट कर ये जानकारी दी.

आपको बता दें कि हाल ही में एक कार्यक्रम के अंतर्गत इस गीत को लॉन्च किया गया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे.आप सुनिए वो गीत जो सितारों की टीम ने मिलकर तैयार किया है.

देखें गाना...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement