Advertisement

कौन हैं आमिर खान की बहन जो अनुराग कश्यप की फिल्म सांड की आंख से करेंगी डेब्यू?

अनुराग कश्यप की फिल्म 'सांड की आंख' निर्माण के साथ ही चर्चा में है. फिल्म में भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू अहम रोल में हैं. फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. सांड की आंख की कहानी दो उम्रदराज शार्प शूटर चंद्रो और प्रकाशी तोमर के इर्द-गिर्द घूमती है.

बहनों संग आमिर खान (बाएं निखत और दाएं फरहत) बहनों संग आमिर खान (बाएं निखत और दाएं फरहत)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2019,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

अनुराग कश्यप की फिल्म 'सांड की आंख' निर्माण के साथ ही चर्चा में है. फिल्म में भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू अहम रोल में हैं. फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. सांड की आंख की कहानी दो उम्रदराज शार्प शूटर चंद्रो और प्रकाशी तोमर के इर्द-गिर्द घूमती है. अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि इस फिल्म से आमिर खान की बहन निखत खान भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं.

Advertisement

पिंक विला की रिपोर्ट के मुताबिक, शूटर दादी के कैरेक्टर के साथ, कई और भी कैरेक्टर हैं जिनको फिल्म की स्टोरीलाइन में इम्पोर्टेंस दी गई है. उनमें से एक किरदार आमिर खान की बहन भी निभाती नजर आएंगी. अगर ऐसा हुआ तो ये उनकी डेब्यू फिल्म होगी. हालांकि, आमिर की बहन के बारे में किसी को ज्यादा जानकारी नहीं थी, जब निर्माताओं में से एक ने उनसे मुलाकात की और उनका नाम सुझाया.

फिल्म में निखत महारानी का किरदार निभाएंगी. उनकी फिल्म में कोई गेस्ट अपीरियंस या कोई कैमियो रोल नहीं होगा. वो पूरी फिल्म में अहम भूमिका में होंगी. फिल्म में तापसी और भूमि के अलावा प्रकाश झा और विनीत सिंह भी अहम किरदार में हैं.

कौन हैं निखत खान?

निखत खान फिल्म प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने 90 के दशक में फिल्म 'तुम मेरे हो' प्रोड्यूस की है. इस फिल्म को उन्होंने अपने पापा के साथ प्रोड्यूस किया था. 2002 में उन्होंने 'हम किसी से कम नहीं' फिल्म में उन्होंने कॉस्टयूम अस्सिटेंट के तौर पर काम किया था.

Advertisement

वो फिल्म प्रोड्यूसर ताहिर खान और जीनत हुसैन की बेटी हैं. वो बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बहन हैं. आमिर के अलावा भी उनका एक भाई और एक बहन है. उनके नाम हैं फैजल खान और फरहत खान. उनके पति का नाम है संतोष हेगड़े. निखत के दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी. नाम हैं श्रवण हेगड़े और सेहर हेगड़े.

फिल्म की बात करें तो सांड की आंख को 25 अक्टूबर को रिलीज करने की तैयारी है. फिल्म का पहला लुक सामने आ चुका है. पोस्टर में तापसी और भूमि बूढ़ी दादी का रोल न‍िभा रही हैं. इसके ल‍िए उनके चेहरे को बूढ़ा द‍िखाने के लिए मेकअप टेक्निक का इस्तेमाल किया गया है. निधि परमार और अनुराग कश्यप प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी कर रहे हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement