गुलशन कुमार की बायोपिक से जुड़े आमिर खान, करेंगे प्रोड्यूस

आमिर खान, गुलशन कुमार की बायोपिक से बतौर प्रोड्यूसर जुड़ गए हैं.

Advertisement
आमिर खान आमिर खान

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

गुलशन कुमार की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म 'मोगुल' को आमिर खान और टी-सीरीज मिल कर प्रोड्यूस करेंगे. फिल्म को 'जॉली एलएलबी' फेम डायरेक्टर सुभाष कपूर डायरेक्ट करेंगे.

पहले इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में थे, लेकिन खबरों के मुताबिक वो अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं.

अक्षय के आउट होने के बाद क्या अब आमिर करेंगे 'मोगुल'

Advertisement

तरण आदर्श ने ट्वीट किया- बड़ी खबर... आमिर खान प्रोडक्शन और टीसीरीज गुलशन कुमार की बायोपिक को क्रिसमस 2019 में रिलीज करेंगी...फिल्म को लिखने और डायरेक्शन की जिम्मेदारी सुभाष कपूर पर है...शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेट की कमी के कारण अक्षय इस फिल्म से बाहर निकल गए. सूत्रों के मुताबिक, जब स्क्रिप्ट तैयार हुई तो भूषण कुमार उसे राजकुमार हिरानी के पास ले गए. हिरानी उस समय 'संजू' के पोस्ट प्रोडक्शन में बिजी थे. काम खत्म होने के बाद उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ी और आमिर खान को भी पढ़ाई. आमिर को यह प्रोजेक्ट अच्छा लगा और उन्होंने इसे टीसीरीज के साथ प्रोड्यूस करने का फैसला लिया.

क्यों खास है आमिर खान का इंस्टाग्राम अकाउंट? पोस्ट की नई तस्वीर

फिल्म की स्टार-कास्ट की घोषणा अभी तक नहीं हुई है. हो सकता है आमिर ही इस फिल्म में गुलशन कुमार के रोल में दिखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement