Advertisement

'बापू तू सेहत के लिए हानिकारक है' आ रहा है 'दंगल' का पहला गाना

आमिर खान 14 नवंबर को बाल दिवस पर लॉन्च करने जा रहे हैं अपनी आने वाली फिल्म 'दंगल' का पहला गाना 'हानिकारक'.

'दंगल' 'दंगल'
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

इस बार चिल्ड्रन्स डे ना सिर्फ बच्चों के लिए बल्कि बड़ों के लिए भी खास होने वाला है. इस 14 नवंबर को आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म 'दंगल' का पहला गाना 'हानिकारक' रिलीज करने जा रहे हैं.

आमिर अपनी हर फिल्म में ए‍क ऐसा गाना जरूर शामिल करते हैं जो दर्शकों के दिलों पर छा जाता है. 'दंगल' के इस गाने से भी कुछ ऐसी ही उम्मीद लगाई जा रही है. हालांकि यह गाना 14 नवंबर से पहले 12 नवंबर को ही एक खास इवेंट में दिखाया जाएगा, इस इवेंट में आमिर खान फिल्म में अपनी दो बेटियों गीता फोगट (जायरा वसीम) और बबीता कुमारी (सुहानी भटनागर) को लॉन्च करेंगे. फिल्म में जायरा वसीम और सुहानी भटनागर, गीता फोगट और बबीता फोगट के यंग किरदारों को अदा कर रही हैं.

Advertisement

लॉन्च होने जा रहे इस गाने के बोल 'बापू तू सेहत के लिए हानिकारक है' काफी मजेदार लग रहे हैं. फिल्म के इस गाने को जायरा वसीम और सुहानी भटनागर पर फिल्माया गया है. जिसमें उन्हें उनके पि‍ता के सपने को पूरा करने की तैयारी में जुटे हुए दिखाया गया है. पहलवान बनने के लिए पि‍ता से हार्ड ट्रेनिंग ले रहीं दोनों बच्च‍ियां अपने सख्त मिजाज वाले पिता के लिए ही ये गाना गाती नजर आएंगी.

इस गाने के बारे में ये मजेदार जानकारी आमिर खान ने एक वीडियो के जरिए शेयर की है.

इस गाने को लिखा है अमिताभ भट्टाचार्य ने और इसे कंपोज किया है प्रितम ने. इस गाने में बाप और बेटियों की मजेदार कैमिस्ट्री को देखने के लिए वाकई इंतजार कर पाना मुश्किल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement