Advertisement

जानिए क्या काम करती हैं आमिर खान की पत्नी किरण राव?

आज तक के सफाईगीरी समिट में अपने पानी फाउंडेशन और सत्यमेव जयते वॉटर कप स्पर्धा पर बोलीं किरण राव.

इंडिया टुडे सफाईगीरी अवॉर्ड्स 2018 इंडिया टुडे सफाईगीरी अवॉर्ड्स 2018
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST

मुंबई में आयोजित इंडिया टुडे के सफाईगीरी समिट में पानी फाउंडेशन की फाउंडर किरण राव और सीईओ सत्यजीत भटकल ने वाटर वॉरियर के रूप में शिरकत की.

दोनों महाराष्ट्र में अपने पानी फाउंडेशन के जरिए जल संचय के क्षेत्र में काम कर रहे हैं. ये सत्यमेव जयते वॉटर कप स्पर्धा के लिए भी जाने जाते हैं. इसकी शुरुआत के बारे में किरण राव ने कहा, "पहले हमें लगा कि हम फिल्ममेकर हैं, हम कैसे इससे जुड़ सकते हैं, लेकिन फिर देखा कि लोग बदलाव के लिए भूखे हैं. उन्हें यदि हम रास्ता दिखाएं तो वे उत्साह के साथ जुड़ जाते हैं. बहुत अच्छा लगता है इसके आंकड़े देखकर. इससे बच्चों से लेकर सरकारी अफसर, ग्रामीण, महिलाएं सभी जुड़े. महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है इस आंदोलन में.इस बात से खुशी मिलती है कि लोग इससे जुड़े पाए.

Advertisement

किरण राव ने कहा,  "मैं और आमिर सत्यमेव जयते वॉटर कप स्पर्धा जो हर साल 8 अप्रैल से 22 मई तक होती के दौरान गांवों में रहते हैं या जाते हैं दो-तीन दिन रहकर आते हैं. हम कोशिश करते हैं इस दौरान अपने हर जोन में जाएं. लोगों के साथ काम करें, उनसे कुछ सीखें. वहां जाकर जो हम महसूस करते हैं, उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते. लोग पूरे उत्साह से काम करने को तैयार हैं." 

साफ-सफाई के मुद्दे पर सोनू ने कहा, "हम कितने भी टॉयलेट बना दें, लेकिन जब तक इनका इस्तेमाल करना नहीं आएगा, कुछ नहीं होने वाला. लोग नाक साफ करने के बाद हाथ साफ नहीं करते. मेरे से हाथ मिलाते हैं तो मुझे लगता है कि इसने पता नहीं अपने हाथों का कहां-कहां इस्तेमाल किया होगा. यदि मैं हाथ नहीं मिलाऊंगा, तो लोग बोलेंगे कि मैं एरोगेंट हूं."

Advertisement

इससे पहले सेशन में अर्जुन कपूर ने कहा, "जिस दिन देश का हर मर्द औरत की इज्जत करने लगेगा तो ये महात्मा के लिए सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी." वहीं, परिणिति ने कहा, "जैसा कि लोग कहते थे- बी नॉन वाइलेंट, बी जेंटल. अर्जुन ने अभी जो कहा, उससे भी रिलेटेड है. रेस्पेक्ट से, जेंटलनेस से, साधारणता से, समस्याओं को सॉल्व करना. हम लोग बहुत ही इमोशनल कौम हैं. बिना शोर मचाए अपने देश को नंबर वन करना मेरा सपना है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement