Advertisement

'कॉफी विद करण' में आमिर ने कहा- करण मुझे अपने शो पर बुलाते ही नहीं...

'काफी विद करण' में आए बॉलीवुड के तीसरे खान आमिर ने करण की चुटकी लेते हुए कहा कि करण उन्हें अपने शो पर बुलाते ही नहीं हैं.

आमिर खान शो 'कॉफी विद करण' में आमिर खान शो 'कॉफी विद करण' में
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

'दंगल' के आमिर जल्द ही करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में दिखाई देंगे. खबरों के मुताबिक आमिर खुद करण के शो में आना चाहते थे. कुछ दिन पहले ही एक फैशन शो के दौरान आमिर मीडिया से बोले,  'मैं खुद उनके शो में जाना चाहता हूं लेकिन वो मुझे बुला ही नही रहे. प्लीज उनसे कहो की वो मुझे इन्वाइट करें.'

Advertisement

2016 में ये टीवी सितारे बंधे शादी के बंधन में

ऐसा लग रहा है कि आमिर की ये ख्वाहिश करण ने सुन ली है. खबर ये है की जल्द ही 'दंगल' स्टार शो 'कॉफी विद करण' के एपिसोड से जुड़े एक सेगमेंट के लिए शूट करने वाले हैं.

साथ ही इस सेगमेंट में आमिर के साथ फिल्म में उनकी को-स्टार (बेटियों का रोल करने वाली सान्या मल्होत्रा और फातिमा साना शेख) भी शामिल होगीं. इस वीकेंड ये सेगमेंट शूट किया जाएगा.

आमिर, शाहरुख, सलमान को पीछे छोड़ रजनीकांत की फिल्म ने बनाया ये नया रिकॉर्ड

वैसे आमिर आने वाले पूरे शो में अकेले ही शिरकत करने वाले हैं. को-स्टार सिर्फ एक सेगमेंट के लिए साथ आएंगी. आमिर के साथ 'कॉफी विद करण' का एपिसोड रविवार को सलमान के एपिसोड के बाद ऑन एयर होगा. बताते चलें की आमिर से पहले सलमान खान अपने 'खान'दान के साथ यानी भाई अरबाज खान और सुहेल खान के साथ आने वाले हैं. ये एपिसोड करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' का 100वां एपिसोड होगा जिसकी रौनक तीनों भाई मिलकर बढ़ाने वाले हैं.

Advertisement

वैसे आमिर के लिए मौका अच्छा है. आमिर की फिल्म 'दंगल' जल्द रिलीज होने वाली है. तो फिल्म के प्रमोशन के लिए आमिर खान के लिए इससे बेहतर कुछ नही हो सकता.



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement