Advertisement

'दंगल' के बाद आमिर बनेंगे एस्ट्रोनॉट, बायोपिक का नाम होगा 'सल्यूट'

भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा पर बन रही आमिर खान स्टारर बायॉपिक फिल्म का नाम फाइनल हो गया है.

एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा के रोल में नजर आएंगे आमिर खान एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा के रोल में नजर आएंगे आमिर खान
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2017,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा पर बन रही आमिर खान स्टारर बायोपिक का टाइटल फाइनल हो गया है. इस फिल्म का नाम 'सल्यूट' रखा गया है. पिछले साल खबर आई थी कि इस फिल्म का नाम 'सारे जहां से अच्छा' होगा.

फिल्म आमिर खान प्रॉडक्शन्स, रॉनी स्क्रूवाला प्रोडक्शन्स और रॉय कपूर फिलम्स के बैनर तले आमिर, स्क्रूवाला और कपूर मिलकर बनाएंगे. 'दंगल' की सफलता के बाद 'सल्यूट' आमिर की दूसरी बायॉपिक है. फिल्म के प्रोड्यूसर महेश मथाई हैं.

Advertisement

सलमान की बर्थडे पार्टी में नहीं जाएंगे आमिर, शाहरुख होंगे शामिल

आमिर 'रंग दे बसंती', 'डेहली बेली', 'पीके' और 'दंगल' जैसी फिल्में बना चुके हैं. फिलहाल 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में आमिर, कटरीना और विजय कृष्ण आचार्य के साथ काम कर रहे हैं. आचार्य इस फिल्म के निर्देशक हैं. इन तीनों ने पहले 'धूम 3' में एक साथ काम किया था. आमिर और बच्चन पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं जबकि कटरीना और बच्चन 'सरकार' और 'बूम' में साथ काम कर चुके हैं.

महाराष्ट्र के गांवों में पानी बचाने के लिए आमिर की अनूठी मुहिम

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement