Advertisement

कैंसर के बावजूद आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने बिखेरा रैंप पर जलवा

Tahira Kashyap debut on ramp as she walked for Lakme Fashion Week  ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा –  'ये बेहद खूबसूरत अनुभव था. रैंप पर वॉक करना मेरे लिए पहली बार था और मैं हमेशा से ये जानना चाहती थी कि रैंप पर वॉक करने पर कैसा महसूस होता है और वाकई ये एक अच्छी फीलिंग है.' 

ताहिरा कश्यप Photo इंस्टाग्राम ताहिरा कश्यप Photo इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

शॉर्ट फिल्म डायरेक्टर ताहिरा कश्यप ने पहली बार रैंप पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. उन्होंने एक स्पोर्ट्स वियर ब्रांड के लिए लैक्मे फैशन वीक में वॉक किया. आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा को स्टेज ज़ीरो कैंसर है. कैंसर के कारण ताहिरा बॉल्ड लुक में नज़र आई. कूल सनग्लासेस और गैर-परंपरागत ड्रेस में वे इस लुक को पूरे आत्मविश्वास के साथ कैरी करती नज़र आईं. ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा –  'ये बेहद खूबसूरत अनुभव था. रैंप पर वॉक करना मेरे लिए पहली बार था और मैं हमेशा से ये जानना चाहती थी कि रैंप पर वॉक करने पर कैसा महसूस होता है और वाकई ये एक अच्छी फीलिंग है.' 

Advertisement

कुछ महीने पहले आयुष्मान और ताहिरा ने सोशल मीडिया पर बताया था कि ताहिरा को स्टेज जीरो कैंसर हैं. ताहिरा के मुश्किल समय में आयुष्मान हमेशा एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम साबित हुए है. आयुष्मान उस दौरान फिल्म अंधाधुन की शूटिंग में व्यस्त थे जब ताहिरा को इस बीमारी के बारे में पता चला था. ताहिरा एक प्रोफेसर और टीचर भी हैं और उन्होंने टॉफी बिफोर नाम की शॉर्ट फिल्म का निर्देशन किया है.

शो के प्रोड्यूसर्स ने ताहिरा के लिए स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा- 'ताहिरा ने अपने जीवन में कई किरदार अदा किए हैं. रेडियो स्टेशन प्रोग्रामिंग हेड से लेकर थियेटर राइटर-डायरेक्टर, लेखक, मास कॉम टीचर और शॉर्ट फिल्ममेकर तक उन्होंने सभी किरदारों को बखूबी निभाया है. हम उनकी डेब्यू रैंप वॉक को लेकर उत्साहित हैं और उम्मीद है कि आगे भी उनके साथ काम करने का मौका मिलेगा.'

Advertisement

ताहिरा के कैंसर के बारे में आयुष्मान खुराना ने भी एक इंटरव्यू के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, 'जब मेरी फिल्म 'बधाई हो' रिलीज़ हुई, तब मैं एक तरफ कीमो सेशन के लिए ताहिरा के साथ अस्पताल में था. वहीं दूसरी तरफ मोबाइल पर फिल्म के कलेक्शन्स और प्रतिक्रियाओं को देख रहा था. मैं उस समय मिक्स्ड इमोशंस से गुज़र रहा था और वो टाइम मेरे लिए काफी मुश्किल था.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement