Advertisement

अभय देओल का खुलासा, फिल्म हिट होने के बाद भी अवॉर्ड शो में दिखाया गया नीचा

उन्होंने लिखा, मैं ये बताना चाहूंगा कि सभी अवॉर्ड शोज ने मुझे और फरहान को मुख्य किरदार से डिमोट कर दिया था. और हमें सपोर्टिंग एक्टर्स के तौर पर नॉमिनेट किया गया था. जबकि ऋतिक और कटरीना को लीडिंग रोल के लिए नॉमिनेट किया गया था.

ऋतिक रोशन, अभय देओल, फरहान अख्तर ऋतिक रोशन, अभय देओल, फरहान अख्तर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2020,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

2011 में आई फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा आखिर किसे याद नहीं है. इस फिल्म की अपनी फैन फॉलोइंग है और इसे जनता का प्यार इतने सालों बाद भी मिल रहा है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन, अभय देओल और फरहान अख्तर ने लीड रोल निभाए थे. ये तीन दोस्तों के साथ में ट्रिप पर जाने और अपनी जिंदगी को बेहतर समझने की कहानी थी. हालांकि अब अभय देओल ने खुलासा किया है कि बॉलीवुड के खुद के दिमाग में फिल्म की कहानी ये नहीं थी.

Advertisement

फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा का एक सीन शेयर करते हुए अभय ने लिखा, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, 2011 में रिलीज हुई थी. इन दिनों अपनी इस फिल्म का बहुत नाम लेना पड़ रहा है. परेशान होने पर इस फिल्म को देखना बहुत सही है.' इसके बाद अभय देओल ने फिल्म से जुड़ा बड़ा खुलासा किया.

उन्होंने लिखा, 'मैं ये बताना चाहूंगा कि सभी अवॉर्ड शोज ने मुझे और फरहान को मुख्य किरदार से डिमोट कर दिया था. और हमें सपोर्टिंग एक्टर्स के तौर पर नॉमिनेट किया गया था. जबकि ऋतिक और कटरीना को लीडिंग रोल के लिए नॉमिनेट किया गया था. इंडस्ट्री के हिसाब से ये एक लड़के और लड़की की प्रेम कहानी थी, जिसमें लड़के के दोस्तों ने उसकी मदद की. मैंने इस बात के खिलाफ बगावत की लेकिन फरहान को इससे दिक्कत नहीं थी.'

Advertisement

मनोज बाजपेयी की फिल्म भोसले का ट्रेलर रिलीज, इस दिन होगा वर्ल्ड प्रीमियर

ऋचा चड्ढा ने किया अली फजल की मां को याद, निधन पर जताया दुख

बता दें कि 14 जून को हुई एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री की बातों से पर्दा उठाया जा रहा है. जहां कई सेलेब्स ने सुशांत के साथ हुए दुर्व्यवहार के बारे में बात की है तो वहीं कई ने अपने साथ हुई और देखी बातों का जिक्र किया है. ऐसे में बाहर से आए आर्टिस्ट के साथ होने वाले भेदभाव, नेपोटिज्म और अन्य बातों के बारे में चर्चा हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement