Advertisement

अनु मलिक के खिलाफ अभय देओल, किया सोना मोहपात्रा का सपोर्ट

जहां अभी तक कई एक्टर्स इस विवाद पर चुप्पी थामे हुए है वहीं अब एक्टर अभय देओल सोना के सपोर्ट में सामने आए हैं.

अभय देओल अभय देओल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST

साल 2018 में इंडियन आइडल के जज और म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक पर कई महिलाओं ने #MeToo मूवमेंट के तहत यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इसी के चलते अनु मलिक को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. अब अनु अपनी जज की कुर्सी पर वापस आ गए हैं और ये बात सिंगर सोना मोहपात्रा को बिल्कुल रास नहीं आई.

Advertisement

शो से निकाले जाने के एक साल बाद अनु मलिक इंडियन आइडल 10 पर वापस आ गए हैं और कई औरतें इस बात की आलोचना कर रही हैं. सिंगर सोना मोहपात्रा ने सोशल मीडिया पर अनु मलिक के वापस आने पर अपनी नाराजगी जताई और वहीं से मानो एक वॉर शुरू हो गई. सोना ने अनु को वापस लाने की बात पर सोनी टीवी को भी खूब बातें सुनाईं.

जहां अभी तक कई एक्टर्स इस विवाद पर चुप्पी थामे हुए है वहीं अब एक्टर अभय देओल सोना के सपोर्ट में सामने आए हैं. सोना के एक ट्विटर पोस्ट पर कमेंट करते हुए अभय ने  लिखा, 'मैं आपकी प्रशंसा करता हूं सोना. मेरा सपोर्ट आपके साथ है.'

सोना ने अभय के इस कमेंट का स्क्रीनशॉट लेकर शेयर करते हुए लिखा, 'ये हमारी इंडस्ट्री के पहले एक्टर हैं, जिन्होंने अपना सपोर्ट दिखाया है. ये हमेशा अपनी सोच के हिसाब से चलते हैं और इन्होंने हमेशा अपना रास्ता खुद चुना है. जो कहते हैं वो करते भी हैं. थैंक यू और आपको बहुत सारा प्यार. और इतिहास के सही हिस्से को सपोर्ट करने का भी शुक्रिया.'

Advertisement

सिर्फ अभय देओल ही नहीं बल्कि सिंगर नेहा भसीन भी सोना के सपोर्ट में खड़ी हुई थीं. नेहा ने अपनी कहानी शेयर करते हुए लिखा था, 'अनु मलिक एक शिकारी है, मैं जब 21 साल की तब उनकी अजीब हरकतों से बचकर भागी थी. मैंने अपने आप को उस गन्दी सिचुएशन में नहीं फंसने दिया जब वो एक स्टूडियो के सोफे पर लेटे मेरी आंखों के बारे में बात कर रहे थे. मैं वहां से झूठ बोलकर भाग गई थी.'

इंडिया टुडे के साथ बातचीत में नेहा भसीन ने सोनी टीवी को खरी खोटी सुनाते हुए कहा था, 'मैं सिर्फ ये बात जानना चाहती हूं कि वो इंसान एक चैनल के लिए इतना जरूरी क्यों है कि उसे इतना सब होने के बाद वापस लाया गया? उन्हें इस बात का जवाब देने की जरूरत है कि उनके चैनल के चलने में इस आदमी की ऐसी क्या महत्वूर्ण बात है कि सारी औरतों की प्रतिष्ठा को नजरअंदाज कर दिया गया. और वो पिछले साल बेगुनाह था तो फिर उसे शो से क्यों हटाया गया था? असल में हमारे बजाए उन लोगों से सवाल पूछे जाने चाहिए क्योंकि हम तो अपना सच बता चुके हैं. लोगों को सोनी टीवी और अनु मलिक से पूछने की जरूरत है कि वे चुप क्यों हैं.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement