Advertisement

अभिजीत ने बोला अनुराग पर हमला कहा- 'तुम PAK प्रेमियों को नहीं छोड़ेंगे'

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट मामले पर अनुराग कश्यप पर निशाना साधा है.

अभिजीत भट्टाचार्य अभिजीत भट्टाचार्य
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अपने विवादित बयान को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उनके गुस्से का शिकार बने हैं फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप. फिल्म निर्माता और निर्देशक अनुराग कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर निशाना साधा था. इस पर सिंगर अभिजीत ने अनुराग को खरी-खोटी सुना डाली.

हाल ही में अनुराग कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पिछले साल दिसंबर में की गई अपनी पाकिस्तान यात्रा के लिए माफी मांगने के लिए कहा था. इसके जवाब में सिंगर अभिजीत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपोर्ट करते नजर आए.

Advertisement

अभिजीत भट्टाचार्य ने ट्व‍ीट किया , ' ये हिम्मत ? तुच्छ दुश्मन पाक आर्टिस्ट के लिए तू @PMOIndia को question करता है, इतने गिर गए? मगर #Indian तुम पाक प्रेमियों को छोड़ेंगे नहीं.'

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने अनुराग कश्यप, करण जौहर और महेश भट्ट को ट्विटर पर टैग करते हुए निशाना साधा था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत का गौरव कहा और बोला कि ऐसे एंटी इंडियन को ठोक देंगे.

उरी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर बैन को लेकर उठ रही आवाज के बीच अनुराग कश्यप , करण जौहर और महेश भट्ट पाकिस्तानी कलाकारों को सपोर्ट करते नजर आए. बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने उनके खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement