Advertisement

सलमान की 'Being Human' पर अभिनव का आरोप, 'चैरिटी के नाम पर मनी-लॉन्ड्रिंग'

अब अभिनव कश्पय ने सलमान खान की चैरिटी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने सलमान की Being Human संस्था को मनी-लॉन्ड्रिंग का हब बता दिया है. अभिनव ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए सलमान को निशाने पर लिया है.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड के एक तबके को लगातार निशाने पर लिया जा रहा है. इस तबके में सलमान खान से लेकर करण जौहर तक, हर वो सितारा शामिल है जिन पर बॉलीवुड में नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लग रहा है. दबंग फिल्म के डायरेक्टर अभिनव कश्यप तो लगातार सलमान खान को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं. उन पर बड़े-बड़े आरोप लगा रहे हैं.

Advertisement

सलमान की चैरिटी को बताया मनी-लॉन्ड्रिंग

अब अभिनव कश्पय ने सलमान खान की चैरिटी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने सलमान की Being Human संस्था को मनी-लॉन्ड्रिंग का हब बता दिया है. अभिनव ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए सलमान को निशाने पर लिया है. वो लिखते हैं- जनाब सलीम खान का सबसे बड़ा आइडिया है. Being human की चैरिटी महज एक दिखावा है. दबंग की शूटिंग के दौरान मेरी आंख के सामने 5 साइकिल बंटती थी, अगले दिन अखबारों में छपता था दानवीर सलमान खान ने 500 साइकिलें गरीबों में बांटी. सारी कोशिश सलमान खान की गुंडे, मवाली वाली छवि सुधारने की थी ताकि इनके तमाम कानूनी मामलों में मीडिया और जज इनपर थोड़ी रियायत बरतें. Being human आज 500 रुपये की जीन्स 5000 में बेचता है और पता नहीं किन किन तरीकों से चैरिटी के नाम पर मनी-लॉन्ड्रिंग चल रही है. सीधी सादी जनता की आंखों में धूल झोंककर उनसे नोट बटोर रहे हैं ये धूर्त लोग. इनकी मंशा किसी को कुछ देने की नहीं, सिर्फ लेने की है.

Advertisement

सोनाक्षी सिन्हा ने छोड़ा ट्विटर, लिखा- आग लगे बस्ती में

पुलिस को मिली सुशांत के YRF संग कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी, अब तक 15 लोगों के बयान रिकॉर्ड

अभिनव ने सरकार से इस मामले की जांच करने की मांग तक कर दी है. वो लिखते हैं- सरकार को चाहिए कि being human की भी गहरी जांच हो. मैं सरकार का पूरा सहयोग करुंगा. अब अभिनव कश्यप का यूं सलमान खान पर बरसना लाजिमी है क्योंकि उन्होंने उन पर उनका करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया है. सुशांत के निधन के बाद अभिनव का अंदाज और ज्यादा तल्ख हो गया है और वो आक्रमक अंदाज में नेपोटिज्म के खिलाफ बोल रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement