Advertisement

क्या कमल हासन की इंडियन 2 से तमिल डेब्यू करने जा रहे हैं अभिषेक बच्चन?

Abhishek Bachchan debut in Tamil cinema साल 2019 बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन के लिए तमिल डेब्यू ईयर भी साबित हो सकता है. खबर है कि वे कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 में एक अहम रोल प्ले करने जा रहे हैं.

अभिषेक बच्चन अभिषेक बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

बॉलीवुड के जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन ने भले ही पिछले कुछ सालों में कम फिल्मों में काम किया हो, मगर ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो वे अपने तमिल डेब्यू के लिए तैयार हैं. कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 से वे पहली बार किसी तमिल फिल्म में काम करते हुए नजर आएंगे. खबर है कि इंडियन 2 में उन्हें एक पावरफुल रोल मिला है. साल 2018 में उनकी फिल्म मनमर्जियां रिलीज हुई थी. वहीं साल 2017 में उनकी कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी. अब साल 2019 उनका तमिल डेब्यू ईयर साबित हो सकता है.

Advertisement

इंडियन 2 में तमिल स्टार सिंबू भी थे. मगर कुछ दिन पहले आई रिपोर्ट्स के मुताबिक अब वे फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. अपनी बाकी प्रोजेक्ट्स की डेट्स के इश्यू को लेकर वे इंडियन 2 से अलग हो रहे हैं. चर्चाएं हैं कि अभिषेक फिल्म में सिंबू की जगह लेंगे. साल 2018 में मनमर्जियां के अलावा उन्होंने 'मोंगली लीजेंड ऑफ दि जंगल' में भगीरा के किरदार को अपनी आवाज दी थी. हाल ही में वे करण जौहर के चैट शो में बहन श्वेता बच्चन नंदा के साथ पहुंचे.

इंडियन 2 की बात करें तो पिछले हफ्ते ही इसकी शूटिंग शुरू हुई है. फिल्म का पहला पार्ट 1996 में रिलीज हुआ था जिसका निर्देशन शंकर ने किया था.

अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय में कौन बेहतर एक्टर? श्वेता नंदा ने बताया

शो में करण ने अभिषेक से हाउसफुल 3 के बाद फिल्मों से कुछ समय के लिए दूरी बना लेने को लेकर सवाल पूछा. अभिषेक ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि ये किसी प्रेशर की वजह से हुआ है. ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि मुझे लगता था कि काम करने को लेकर मेरा जो अप्रोच है वो थोड़ा सही दिशा में नहीं है. मैं काफी ज्यादा आत्मसंतुष्ट हो गया था."

Advertisement

बता दें कि खबर ये भी है कि लंबे वक्त बाद वे किसी फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ काम कर सकते हैं. अनुराग कश्यप के प्रोजेक्ट "गुलाब जामुन" में ऐश्वर्या और अभिषेक के साथ काम करने की खबरें हैं. पिछली बार दोनों साल 2010 में रावण मूवी में साथ नजर आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement