Advertisement

अभिषेक ने बताया कब और कहां किया था ऐश्वर्या राय को प्रपोज?

कोलकाता में आयोजित किए गए इंडिया टुडे कॉनक्लेव ईस्ट 2018 में बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपनी प्रेम कहानी से जुड़ी कुछ यादें शेयर कीं.

अभिषेक बच्चन (फोटोः इंडिया टुडे) अभिषेक बच्चन (फोटोः इंडिया टुडे)
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

इंडिया टुडे कॉनक्लेव ईस्ट 2018 में बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने शिरकत की. चर्चा के दौरान अभिषेक ने बताया, "मैंने ऐश्वर्या के साथ मेरी शुरुआती कुछ फिल्मों में काम किया था. पहले हमने "ढाई अक्षर प्रेम के" में साथ काम किया. उसके बाद हम दोस्त बन गए." अभिषेक ने कहा कि वह और ऐश्वर्या बहुत करीबी दोस्त थे. साथ काम करने के अलावा हम अन्य फिल्में भी कर रहे थे.

Advertisement

उन्होंने बताया, "हमारी दोस्ती बहुत करीबी थी और इसी बीच यह दोस्ती से बढ़कर कुछ हो गया." अभिषेक ने कहा, "चीजें फिल्म उमराव जान की शूटिंग के दौरान बदल गईं. उसके बाद मैंने उसे प्रपोज किया और फिर हमने शादी कर ली और अब हमारी एक प्यारी सी बेटी है जिसका नाम आराध्या है." वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक और ऐश्वर्या जल्द ही फिल्म गुलाब जामुन में फिर साथ नजर आएंगे.

तनुश्री विवाद पर क्या बोले?

जूनियर बच्चन ने कहा, 'मुझे लगता है जिस बारे में आप जातने नहीं उस बारे में कुछ भी कहना बहुत मुश्किल है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो ये बहुत दुखद है. लेकिन किसी के बारे में धारणा बनाने से पहले सुनना जरूरी है. किसी को भी इससे ना गुजरना पड़े चाहे वो औरत हो पुरुष.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement