Advertisement

The BigBull releases: कब पर्दे पर दिखेगा स्टॉक मार्केट का सबसे बड़ा स्कैम, सामने आई डेट

बिग बुल में अभ‍िषेक बच्चन हर्षद मेहता के रोल में हैं. इलियाना डिक्रूज उनके अपोजिट कास्ट की गई हैं.

Big Bull: पोस्टर Big Bull: पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 13 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

अभ‍िषेक बच्चन की अपकमिंग मूवी बिग बुल के रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर साझा करते हुए बताया कि बिग बुल 23 अक्टूबर को रिलीज होगी. पोस्टर में अभ‍िषेक का लुक कहीं ना कहीं आपको मण‍िरत्नम की फिल्म गुरु की याद दिलाता है.

कुकी गुलाटी के निर्देशन में बन रही फिल्म बिग बुल 1992 में हुए भारतीय स्टॉक मार्केट के अब तक के सबसे बड़े स्कैम पर आधारित है. बता दें कि द बिग बुल टाइटल हर्षद मेहता के लिए इस्तेमाल किया जाता था जो कि इस घोटाले के मुख्य आरोपी थे. हर्षद ने कई फाइनेंश‍ियल अपराधों को अंजाम दिया था. बिग बुल में अभ‍िषेक बच्चन हर्षद मेहता के रोल में हैं. इलियाना डिक्रूज उनके अपोजिट कास्ट की गई हैं. इस फिल्म का प्रोडक्शन अजय देवगन और आनंद पंडित कर रहे हैं.

Advertisement

फैंस ने भी अभ‍िषेक के इस लुक को काफी पसंद किया है. कुछ फैंस ने उनके इस लुक को फिल्म गुरू के लुक से कंपेयर किया है. गुरू में भी अभ‍िषेक बच्चन एक बिजनेसमैन के रोल में थे.

फर्स्ट लुक में इंप्रेसिव था अभ‍िषेक का लुक

बिग बुल का पहला पोस्टर पिछले महीने 2 जनवरी को ही आ गया था. काला चश्मा लगाए और हाथ में सोने की अंगूठियां पहने अभिषेक का यह लुक काफी इम्प्रेसिव लगा. पोस्टर के बैकग्राउंड में फेडेड फॉन्ट में लिखा गया है, '2020 साल है... द बिग बुल का.' फिल्म का पंचलाइन है 'वो इंसान जिसने भारत को सपने बेचे'.

बॉब बिस्वास की तैयारी में जुटे अभिषेक बच्चन, शेयर किया ये पोस्ट

द बिग बुल: स्टॉक मार्केट के सबसे बड़े स्कैम पर बन रही फिल्म, अभिषेक ने शेयर किया लुक

Advertisement

वहीं अभ‍िषेक बच्चन के दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिग बुल के अलावा बॉब बिस्वास है. इसे दीया अन्नापूर्ण घोष डायरेक्ट कर रही हैं. इसके अलावा अभ‍िषेक डिजीटल सीरीज ब्रीद 2 में भी नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement