Advertisement

नानावटी अस्पताल से अभ‍िषेक बच्चन ने शेयर की फोटो, दिखाई लेट नाइट वॉक की झलक

अभ‍िषेक के अलावा अमिताभ ने भी ब्लॉग में बताया क‍ि आइसोलेशन वार्ड में उनके पास करने के लिए कुछ भी नहीं है. वे बस दिन में डॉक्टर विजिट का इंतजार करते रहते हैं.

अभ‍िषेक बच्चन अभ‍िषेक बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 31 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

अभ‍िषेक बच्चन और उनके प‍िता अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिट‍िव पाए जाने के बाद नानावटी अस्पताल में एडमिट हैं. दोनों बाप-बेटे आइसोलेशन वार्ड में हैं. ऐसे में जहां एक ओर अमिताभ सोशल मीड‍िया पर कविताएं और ब्लॉग्स के जर‍िए बताते हैं कि अस्पताल में उनका दिन कैसे कट रहा है, वहीं अब अभ‍िषेक ने भी हॉस्प‍िटल में अपनी लेट नाइट वॉक्स की झलक दिखाई है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अस्पताल से फोटो साझा की है.

Advertisement

फोटो के साथ ही अभ‍िषेक ने लिखा- 'टनल के अंत में लाइट #latenightwalks'. उनकी इस तस्वीर पर फैंस ने उन्हें जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं भेजी हैं. कुछ फैंस ने तो तस्वीर पर कमेंट करते हुए अभ‍िषेक को आराम करने को कहा. एक फैन लिखते हैं- 'सर आराम कर‍िए आप घूमिए मत ज्यादा'. वहीं एक और यूजर ने लिखा- 'कितना बोरिंग होता होगा ना वहां?'. अभ‍िषेक के अलावा अमिताभ ने भी ब्लॉग में बताया क‍ि आइसोलेशन वार्ड में उनके पास करने के लिए कुछ भी नहीं है. वे बस दिन में डॉक्टर विजिट का इंतजार करते रहते हैं.

अभ‍िषेक ने अस्पताल से डूबते सूरज की भी एक शानदार फोटो साझा की है जिसके साथ उन्होंने पॉजिट‍िविटी शेयर करते हुए लिखा- 'हमेशा विश्वास रखो क‍ि सूरज फिर चमकेगा! हमेशा'. इसपर ऋतिक रोशन, जोया अख्तर समेत अन्य सेलेब्स ने रिएक्ट किया है. वहीं अभ‍िषेक की बहन श्वेता बच्चन ने भी भाई के जल्द ठीक होने की दुआ करते हुए लिखा- 'ताकत तुम्हारे साथ हमेशा रहे'.

Advertisement

सुशांत की फिल्म ने खोली थी कियारा की किस्मत, विवादों के बाद चर्चा में आईं

सोनू सूद ने बर्थडे पर शेयर की 23 साल पुरानी तस्वीर, कहा- तब दिखाई थी...

ऐश्वर्या-आराध्या भी थे अस्पताल में एडमिट

बता दें कि बच्चन पर‍िवार में अभ‍िषेक, अमिताभ के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिट‍िव पाए गए थे. उन्हें भी नानावटी अस्पताल में भर्ती किया गया था. जल्द ही वे कोरोना निगेट‍िव हो गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. फिलहाल, अभ‍िषेक और अमिताभ को छुट्टी नहीं मिली है और वे अस्पातल में इलाजरत हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement