Advertisement

इस फिल्म को अभिषेक ने बताया अपने करियर में सबसे बड़ा,ऐश्वर्या संग किया था काम

अब अभिषेक ने बताया है कि वो अपने करियर में कौन सी फिल्म को सबसे बड़ा मानते हैं. कौन सी फिल्म में काम कर उन्हें सबसे ज्यादा संतुष्टि मिली है.

अभिषेक बच्चन अभिषेक बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

एक्टर अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड में अपने 20 साल पूरे करने जा रहे हैं. एक्टर इस खुशी में सोशल मीडिया काफी सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने अपने करियर और अपनी फिल्मों से जुड़े कई किस्से बताए हैं. अब अभिषेक ने बताया है कि वो अपने करियर में कौन सी फिल्म को सबसे बड़ा मानते हैं. कौन सी फिल्म को कर उन्हें सबसे ज्यादा संतुष्टि मिली है.

Advertisement

अभिषेक को अपनी कौन सी फिल्म पसंद है?

अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट के जरिए बताया है कि उन्हें अपनी फिल्म गुरू खासा पसंद आती है. उनकी माने तो इस फिल्म को कर उन्हें सबसे ज्यादा संतुष्टि मिली है. वो लिखते हैं- साल 2007 में मैंने गुरू और झूम बराबर झूम जैसी फिल्में की थीं. वो साल मेरे करियर में काफी बड़ा रहा था. गुरू के जरिए मैं मणि के साथ दूसरी बार काम कर सका था, ऐश्वर्या संग चौथी बार काम कर सका था. गुरू मेरे करियर में सबसे क्रिएटिव और संतोषजनक फिल्म रही है. इसे बनाने में हमे काफी मजा आया था. एआर रहमान का म्यूजिक भी गजब था.

इरफान खान के बेटे से बोले यूजर्स- अनफॉलो करो स्टार किड्स, मिला ये जवाब

Father's Day: पिता को याद कर काजोल ने दिया संदेश- बेटियों में दिखाएं विश्वास

Advertisement
अभिषेक ने अपनी पोस्ट में डायरेक्टर Apoorva Lakhia का भी शुक्रिया अदा किया है. वो कहते हैं- मुंबई से आया मेरा दोस्त के बाद अपूर्व ने मुझे बोला था कि वो मुझे अपनी हर फिल्म में लेंगे. उन्होंने उस वादे को निभाया और मुझे अपनी फिल्म शूटआउट एट लोखनवाला में लिया. हमे कुछ फिल्में अपने दोस्त और मस्ती के लिए भी करनी चाहिए.

इससे पहले भी अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपने करियर से जुड़े दिलचस्प किस्से बताए हैं. एक्टर महीने के अंत में बॉलीवुड में अपने 20 साल पूरे करने जा रहे हैं. एक्टर ने इतने सालों में कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर दर्शकों का दिल जीता है. वर्क फ्रंट पर अभिषेक फिल्म द बिग बुल में नजर आने वाले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement