Advertisement

सुहाना के बिना आर्यन-अबराम ने मनाई राखी, आलिया ने शेयर की फोटो

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की कजिन सिस्टर आलिया छिब्बा ने इंस्टाग्राम पर राखी का त्योहार सेलिब्रेट करने के दौरान की फोटोज शेयर की हैं.

कजिन संग राखी सेलिब्रेट करते आर्यन-अबराम कजिन संग राखी सेलिब्रेट करते आर्यन-अबराम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

देशभर में गुरुवार को राखी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर सेलिब्रिटी भाई-बहन भी खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं. चाहें बच्चन परिवार हो या फिर पटौदी, सभी स्टार किड्स रक्षाबंधन के मौके पर इस त्योहार का आनंद उठाते नजर आ रहे हैं और इस खूबसूरत दिन को एंजॉयमेंट के साथ स्पेंड कर रहे हैं. सुपरस्टार शाहरुख खान की फैमिली भी इस लिस्ट में शामिल है. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की कजिन सिस्टर आलिया छिब्बा ने इंस्टाग्राम पर फेस्टिवल सेलिब्रेट करने के दौरान की फोटोज शेयर की हैं.

Advertisement

बता दें कि आलिया छिब्बा, गौरी खान के भाई विक्रांत छिब्बा की बेटी हैं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आर्यन और अबराम के साथ फन करते हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''तो राखी इस साल पहले आ गई.'' शेयर की गई फोटोज में आर्यन और अबराम की बहन सुहाना नजर नहीं आ रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वे इन दिनों फ्रांस में एक थियेटर फेस्टिवल में शामिल होने के लिए गई हुई हैं. बता दें कि सुहाना अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. वे एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं, जिसके पूरा होने के बाद वे बॉलीवुड डेब्यू की तैयारियों में जुट जाएंगी.

शाहरुख का परिवार हर साल रक्षाबंधन का त्योहार मनाता है. पिछले साल शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर राखी सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की थीं. तस्वीरों में सुहाना और अबराम नजर आ रहे थे. एक पुराने इंटरव्यू में बेटे आर्यन के करियर के बारे में बात करते हुए किंग खान ने कहा था- आर्यन फिल्ममेकर बनना चाहते हैं. हम दोस्त की तरह बॉन्डिंग शेयर करते हैं. मैंने उससे कहा कि आप फिल्म के तमाम पहलुओं में से अपनी इच्छा अनुसार किसी के साथ भी आगे बढ़ सकते हैं. अगले ही दिन मैंने रवि वर्मा से मुलाकात की और आर्यन से कैमरा सीखने को कहा. फिलहाल वो कैमरा सीखने पर फोकस कर रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement