Advertisement

मेरी बायोपिक आर्यन या अबराम करें: शाहरुख खान

बायोपिक के बारे में पूछे जाने पर शाहरुख ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मेरी जिंदगी इतनी दिलचस्प भी है कि जिस पर  फिल्म बनाई जा सके...

शाहरुख खान शाहरुख खान
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि अगर उन पर कोई फिल्म बनती है तो वह चाहेंगे कि किसी और अभिनेता की जगह उनका बेटा आर्यन या अबराम मुख्य भूमिका निभाए. बॉलीवुड में इन दिनों कई बायोपिक फिल्में चर्चा का विषय बनी हुई हैं जिनमें अभिनेता संजय दत्त और भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक भी शामिल हैं.

Advertisement

शाहरुख से जब बायोपिक पर उनके विचारों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मजाक में कहा, मैं चाहता हूं कि सचिन मेरी भूमिका निभाए. उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि मेरी जिंदगी इतनी दिलचस्प भी है कि जिसपर फिल्म बनाई जाए. इन दिनों जिनपर भी बयोपिक बनाई जा रही है उन सभी की जिंदगी शानदार और जीवंत रही है. मुझे नहीं पता कि मैं उस काबिल भी हूं कि नहीं.'

बड़े पर्दे पर वह किसको अपनी भूमिका निभाते देखना चाहेंगे इस पर शाहरुख ने कहा, जो भी निर्देशक मुझ पर फिल्म बनाना चाहेगा वो ही इस बात का निर्णय लेगा. मैं इतना भी आत्म मुग्ध नहीं होना चाहता कि मैं यह तय करूं कि कौन मेरी भूमिका निभाएगा. हालांकि आर्यन और अबराम एक पसंद हो सकते हैं.

शाहरुख की आने वाली फिल्म 'फैन' इस शुक्रवार को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement