Advertisement

रफ ड्राइविंग कर रहे प्रतीक बब्बर के खिलाफ गोवा में केस, स्कूटर सवार को मारी टक्कर

बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर के खिलाफ गोवा में अंधाधुंध ड्राइव‍िंग कर एक बाइक सवार को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा है.

प्रतीक बब्बर प्रतीक बब्बर
महेन्द्र गुप्ता/मयूरेश गणपतये
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST

बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर के खिलाफ गोवा में रोड एक्सीडेंट का केस दर्ज हुआ है. प्रतीक पर आरोप है कि उन्होंने रफ ड्राइविंग कर अपनी कार से एक स्कूटर सवार को टक्कर मार दी.

21 साल के एक स्थानीय युवक पाओलो कोरिया ने पुलिस में की शिकायत में कहा कि प्रतीक अंधाधुंध ड्राइविंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने उनके स्कूटर में टक्कर मार दी. इसके बाद वे स्कूटर सवार और उसकी कजिन को धमकाने लगे. साथ ही युवक का कहना है कि प्रतीक वन वे पर अपनी कार चला रहे थे.

Advertisement

इसके बाद प्रतीक बब्बर के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पुल‍िस ने मामला दर्ज किया गया. अपनी सफाई देते हुए प्रतीक ने भी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि युवक ने उनकी कार का ग्लास तोड़ दिया था.

प्रतीक बब्बर कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आए हैं. वे कांग्रेस नेता और एक्टर राज बब्बर के बेटे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement