Advertisement

दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर: निर्देशक विजय गुट्टे के पिता पर घरेलू हिंसा का मामला

Accidental prime minister director father is accused of domestic violence सुदामती गुट्टे ने अपने पति रत्नाकर गुट्टे के अलावा उनके परिवार के छह सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

अनुपम खेर अनुपम खेर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 14 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

अनुपम खेर की फिल्मविवादित 'दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के डायरेक्टर विजय गुट्टे अनचाहे कारणों से सुर्खियों में हैं. महाराष्ट्र के बीड जिले के पर्ली में विजय की मां सुदामती गुट्टे ने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत की है. सुदामती गुट्टे ने अपने पति रत्नाकर गुट्टे के अलावा उनके परिवार के छह सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

सुदामती ने शिकायत में कहा है कि पारिवारिक कलह के चलते रत्नाकर और उनका परिवार उन्हें मानसिक और शारीरिक तौर पर टॉर्चर करता है. इसके अलावा सुदामती की प्रॉपर्टी को रत्नाकर का परिवार हड़पना चाहता है.  उन्हें अक्सर इस प्रॉपर्टी को ट्रांसफर करने के लिए धमकी दी जाती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सुदामती की शिकायत के बाद रत्नाकर और उनके परिवार पर आईपीसी की धारा 498A, 323 और 504 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

शिकायत में सुदामती ने ये भी आरोप लगाया कि उनके पति को शराब पीने और डांस बार जाने की आदत है.

इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बताते चलें कि पिछले साल विजय गुट्टे 34 करोड़ के जीएसटी फ्रॉड केस के मामले में गिरफ्तार भी हो चुके हैं. उस दौरान एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा था कि 'एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म घोटाले के पैसों से बनाया जा रहा है और इन्हीं पैसों से अनुपम खेर को फिल्म की फीस भी मिल रही है. इस मुद्दे की भी जांच होनी चाहिए.' अनुपम खेर की फिल्म संजय बारू की किताब पर आधारित है. आरोप है कि फिल्म में सोनिया गांधी और उनके परिवार की छवि जानबूझकर खराब दिखाई गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement