Advertisement

'पैडमैन' के नए पोस्टर पर बोले अक्षय कुमार- पागल ही होते हैं फेमस

अक्षय कुमार की इस मचअवेटेड फिल्म पैडमैन का नया पोस्टर सामने आया है. जिसे अक्षय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. सामाजिक मुद्दे पर बनी इस फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार है.

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म पैडमैन 26 जनवरी 2018 को रिलीज होने वाली है. सामाजिक मुद्दे पर बनी इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. अक्षय की इस मचअवेटेड फिल्म का नया पोस्टर सामने आया है. जिसे अक्षय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.

पोस्टर में अक्षय कुमार के हाथों में बहुत सारी कॉटन देखी जा सकती है. वहीं बैकग्राउंड में मशीन और कई सारे सेनेटरी नेपकिन रखे हैं. पोस्टर के कैप्शन में लिखा है- Mad only become famous!

Advertisement

फिल्मी करियर में अक्षय कुमार का सबसे डरावना लुक, 2.0 का नया पोस्टर जारी

मध्यप्रदेश और मुंबई में शूट हुई इस फिल्म का निर्देशन आर. बाल्की ने किया है. ट्विंकल खन्ना ने पैडमैन को प्रोड्यूस किया है. अक्षय ने इस फिल्म की शूटिंग 37 दिनों में खत्म की है. फिल्म का बजट 35-40 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इसमें अक्षय के अलावा सोनम कपूर और राधिका आप्टे भी नजर आएंगी.

क्या है पैडमैन की कहानी?

ये फिल्म अरणांचलम मुरगननाथम के जीवन पर आधारित है. वे कोयमंबटूर के निवासी हैं. उन्होंने पहली बार देश में किफायती कीमत वाले सेनेटरी नैपकीन इजाद की थी. ट्विंकल खन्ना ने 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' नाम की एक किताब लिखी है, जिसमें अरणांचलम मुरगननाथम की कहानी बताई गई है. यह फिल्म बतौर प्रोड्यूसर ट्विंकल की पहली फिल्म है.

Advertisement

अक्षय कुमार के साथ एक्शन फिल्में करना चाहता हूं: राजकुमार राव

ट्विंकल ने दिया था पैडमैन का आइडिया- अक्षय

फिल्म के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा था- फिल्म का आइडिया ट्विंकल ने दिया था. मेरे अंदर इस फिल्म के लिए मोटिवेशन मेरे घर की महिलाओं से आया. ट्विंकल महिलाओं से जुड़ी हर समस्या के बारे में मुझसे बात करती हैं. भारत में आज भी 91% महिलाएं पैड की इस्तेमाल नहीं करती हैं, क्योंकि उनके पास इसके लिए पैसे नहीं हैं. इसकी समस्या टॉयलेट से भी ज्यादा गंभीर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement