Advertisement

अक्षय कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी को दी बधाई, बताई ऐतिहासिक जीत

बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की शानदार जीत के बाद कई बॉलीवुड सितारों ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं दी हैं. इसमें धर्मेंद्र, अजय देवगन, वरुण धवन, हेमा मालिनी समेत कई सितारे शामिल हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अक्षय कुमार पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:26 AM IST

बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की शानदार जीत के बाद कई बॉलीवुड सितारों ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं दी है. इसमें धर्मेंद्र, अजय देवगन, वरुण धवन, हेमा मालिनी समेत कई सितारे शामिल हैं. इन सभी सितारों के बाद अब अक्षय कुमार ने पीएम मोदी की जीत को ऐतिहासिक बताया है और उन्हें दूसरा कार्यकाल शुरू करने के लिए बधाइयां दी हैं.

Advertisement

अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऐतिहासिक जीत के लिए दिल से बधाई. राष्ट्र को आगे बढ़ाने और उसे वैश्विक पटल पर लाने के आपके सभी प्रयासों को स्वीकार किया गया. दूसरे सफल कार्यकाल के लिए आपको ढेर सारी शुभकामनाएं.

इससे पहले सलमान खान ने भी पीएम मोदी की बधाई दी. उन्होंने लिखा, ''प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी को निर्णायक जीत पर हार्दिक बधाई. हम एक मजबूत भारत के लिए आपके साथ खड़े हैं.''

बताते चलें कि लोकसभा चुनाव से पहले अक्षय कुमार पीएम नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू को लेकर चर्चा में आए थे. यह एक नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू था जिसमें अक्षय ने उनसे पारिवारिक जीवन, खान पान और इससे जुड़े तमाम सवाल पूछे थे.

वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों अक्षय हाउसफुल 4 की शूटिंग में बिजी हैं. इसमें उनके अलावा बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कीर्ति खरबंदा जैसे सितारे नजर आएंगे. इसके अलावा अक्षय ने हाल ही में गुड न्यूज फिल्म की शूटिंग कंप्लीट की है. इसमें उनके अपोजिट करीना कपूर दिखेंगी. फिल्म में कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ की जोड़ी भी नजर आएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement