Advertisement

अब आएगी अनिल कपूर की बायोग्राफी, पर नहीं मिलेंगे इन सवालों के जवाब?

जल्द ही अनिल कपूर की बायोग्राफी  आने वाली है. अनिल कपूर ने साफ कर दिया है कि उनकी बायोग्राफी में अफेयर की खबरों से जुड़ा कोई मसाला नहीं होगा.

अनिल कपूर अनिल कपूर
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

बॉलीवुड में आजकल बायोग्राफियों का ट्रेंड चल पड़ा है, हाल ही में आशा पारेख, ऋषि कपूर और करन जौहर ने अपनी बायोग्राफी जारी की थी. इन तीनों ही आत्मकथाओं को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. अब इस रेस में अनिल कपूर भी शामिल होने जा रहे हैं.

वीरे दी वेडिंग पर खतरे के बादल, एकता कपूर हो रही हैं फिल्म से अलग!

Advertisement

जल्द ही अनिल कपूर के फैंस उनकी जिंदगी से जुड़े अनजाने पहलुओं को जान पाएंगे. हालांकि अनिल कपूर ने पहले ही साफ कर दिया है कि उनकी किताब में कोई मसाला नहीं होगा. मतलब उनके अफेयर के किस्से और ऑफ रिकॉर्ड हुए मसलों के बारे में बायोग्राफी में नहीं लिखा गया है. उन्होंने कहा, बायोग्राफी में कुछ बड़ा खुलासा नहीं करने वाला हूं. मैंने अपनी जीवन यात्रा को बहुत ही ईमानदारी के साथ बयां किया है. इसका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है. अनिल कपूर ने कहा, मैंने 23 साल की उम्र में एक्टिंग की शुरूआत की थी. तब मैंने फिल्म हमारे तुम्हारे में छोटी सा रोल किया था. भगवान की कृपा से आज मैं 61 साल का हूं और फिल्म इंडस्ट्री में अपने बच्चों के साथ काम कर रहा हूं. मेरी कहानी से बहुत कुछ सीखा और समझा जा सकता है. क्यों लोगों को मेरे अफेयर के बारे में जानने की आतुरता है.

Advertisement

अनिल कपूर की थीं 20-25 गर्लफ्रेंड्स, बोनी किया करते थे पिटाई

बता दें, अनिल कपूर के करीबी दोस्त और पत्रकार खालिद मोहम्मद उनकी बायोग्राफी लिख रहे हैं. अनिल ने बताया कि यह सिर्फ खालिद ही कर सकते हैं, दूसरा और कोई नहीं, हम दोनों एक दूसरे को काफी लंबे वक्त से जानते हैं. हम दोनों का करियर साथ-साथ ही शुरू हुआ था. मुझे खालिद से बेहतर कोई नहीं जानता. वह सिर्फ मेरे दोस्त ही नहीं, अच्छे लेखक और क्रिटिक भी हैं. हालांकि अनिल कपूर की बायोग्राफी आने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा. जिसकी वजह अनिल ने खुद को बताया. अनिल ने कहा कि मैं खालिद को ज्यादा समय नहीं दे पाया इसलिए बायोग्राफी में ज्यादा समय लग गया. बता दें, खालिद ने ही आशा पारेख की बायोग्राफी लिखी थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement