Advertisement

गरीबी से निराश लोगों के लिए गोविंदा की सलाह

अपकमिंग फिल्म 'फ्राइडे' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर गोविंदा ने कहा कि उनके स्ट्रग्ल की कहानी कई लोगों को प्रेरित कर सकती है. उनकी जिंदगी पर बायोपिक बनाने के सवाल पर गोविंदा ने कहा- 'मुझे नहीं लगता कि करियर के इस पड़ाव पर मेरी जिंदगी पर बायोपिक बनाना सही विचार होगा.'

गोविंदा गोविंदा
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

जल्द ही गोविंदा एक बार फिर अपनी कॉमेडी से दर्शकों को एंटरटेन करने की कोशि‍श करते नजर आएंग. उनकी अपकमिंग फिल्म 'फ्राइडे' का ट्रेलर जारी हो गया है. और यूट्यूब पर अब तक इस ट्रेलर को 13 लाख व्यूज मिल चुके हैं.

इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर गोविंदा ने फिल्म इंडस्ट्री और अपने रियल लाइफ के बारे में कई बातें शेयर कीं. गोविंदा ने कहा कि आउटसाइडर होकर फिल्म इंडस्ट्री में सफलता हासिल करने की उनकी जर्नी कई साथी कलाकारों को प्रेरित कर सकती है. जब गोविंदा से उनकी जिंदगी पर बायोपिक फिल्म बनने को लेकर दिलचस्पी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, 'मुझे नहीं लगता कि करियर के इस पड़ाव पर मेरी जिंदगी पर बायोपिक बनाना सही विचार होगा. मैं फिल्मों में काम कर रहा हूं. लेकिन, मेरा मानना है कि जीरो से सफर शुरू करना क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री में नए कलाकारों को आसानी से मौका नहीं देती है, फिर शीर्ष पर पहुंचना, निश्चत रूप से मेरी जिंदगी का दिलचस्प सफर है, जो बाकी लोगों के लिए प्रेरण बन सकता है.'

Advertisement

गोविंदा ने कहा कि गरीबी में लोग निराश हो जाते हैं, बुद्धिमानी इसी में है कि स्थिति को स्वीकार किया जाए और इस पर जीत हासिल की जाए. बता दें गोविंदा ने अपने परिवार को संभालने के लिए 14 साल की उम्र से ही स्ट्रगल करना शुरू कर दिया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि 14 साल की उम्र में वह डांस और एक्टिंग में कुछ अलग करने के लिए जुहू बीच पर खड़े होकर प्रैक्टिस किया करते थे. उन्होंने क‍हा था-'मुझे याद है कि जब मैं छोटा था तो मैं अपनी डांस क्लास के लिए 19 किलोमीटर पैदल चलकर जाता था. उस समय मेरे पास पैसे नहीं थे, लेकिन डांस के लिए मेरा प्यार मुझे हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देता था. '

12 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही गोविंदा की इस कॉमेडी फिल्म में कॉमेडी एक्टर वरुण शर्मा, विजेंद्र काले, निर्देशक अभिषेक डोगरा और कई एक्टर्स अभि‍नय कर रहे हैं. इस फिल्म में गोविंदा लव के डबल-ट्रबल में उलझे नजर आ रहे हैं. फि‍ल्म में गोविंदा को यंग लुक में देखा सकता है. इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को डायरेक्टर किया है अभिषेक डोगरा ने.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement