Advertisement

ऋतिक रोशन ने संजय लीला भंसाली की फिल्म करने से किया मना

'पद्मावत', 'बाजीराव मस्तानी' और 'देवदास' जैसी फिल्में बनाने वाले संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में काम करने से ऋतिक रोशन ने किया मना.

 ऋतिक रोशन ऋतिक रोशन
पूजा बजाज/आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 08 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

जहां बॉलीवुड के कई सितारे मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का सपना देखते हैं वहीं ऋतिक रोशन ने इस डायरेक्टर की अगली फिल्म के लिए ना कह दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक रोशन ने संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में काम करने के ऑफर को ठुकरा दिया है. जानकारी के मुताबिक, संजय लीला भंसाली एक फिल्म के लिए ऋति‍क के पास गए थे लेकिन ऋतिक ने बिना कोई वजह बताए उनके ऑफर को ठुकरा दिया.

Advertisement

भोजपुरी गाने पर ऋतिक रोशन का डांस, वायरल हो रहा ऐसा वीडियो

संजय लीला भंसाली की इस फिल्म की बात करें तो भंसाली साल 2016 में आई मलयालम फिल्म 'पुलिमुरुगन' का हिंदी रीमेक बनाना चाहते हैं. ये फिल्म एक एडवेंचर एक्शन फिल्म है. इस रीमेक को बनाने के फैसले से लगता है कि भंसाली अब पीरियड़ ड्रामा से हटकर कर्म‍िशि‍यल और मसाला फिल्में बनाने की ओर रुख कर रहे हैं.

भोजपुरी गाने पर ऋतिक का डांस, पवन सिंह बोले- गौरव की बात

और ऐसा पहली बार नहीं है कि ये डायरेक्टर किसी रीमेक फिल्म पर काम करने जा रहे हैं. इससे पहले वह साल 2006 में रिलीज हुई रवि तेजा और अनुष्का शेट्टी स्टारर तेलुगु फिल्म 'विक्रमारकुडु' का रीमेक भी बना चुके हैं. ये रीमेक फिल्म थी राउडी राठौर जिसे उन्होंने प्रोड्यूस किया था.

Advertisement

ऋतिक की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह 'सुपर 30' में पहली बार एक अलग अवतार में नजर आने वाले है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement