Advertisement

अभिनेता कमल हासन के घर में आग लगी, बाल-बाल बचे

साउथ फिल्मों से लेकर बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए मशहूर अभिनेता कमल हासन के साथ शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

कमल हासन कमल हासन
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST

अभिनेता एवं निर्देशक कमल हासन ने शनिवार को बताया कि उनके घर में शुक्रवार रात को आग लग गई थी जिसमें वह बाल-बाल बच गए. उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है.

हासन ने शनिवार ट्वीट कर कहा, 'मेरे स्टाफ का शुक्रिया. घर पर लगी आग से बाल-बाल बचा. फेफड़ों तक धुआं पहुंच गया था. मैं तीसरी मंजिल से नीचे आया. अब सुरक्षित हूं, किसी को भी चोट नहीं आई है.'

Advertisement

उन्होंने प्यार और शुभकामानाओं के लिए अपने प्रशंसकों का आभार भी जताया.


एक्टर कमल हासन के बड़े भाई का लंदन में निधन

बता दें यह घटना कमल हासन के साथ उनके चेन्नई के घर में घटी. वहीं हाल ही में कमल हासन पर महाभारत पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में बंगलुरु के एक संगठन ने शिकायत दर्ज कराई गई थी. यह शिकायत भारत क्रांति सेना नाम के संगठन ने की है, जिसके प्रमुख का नाम प्रणवनंदा है. देश में महिलाओं पर होने वाले हमलों को लेकर एक तमिल टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में हासन ने महाभारत का जिक्र करते हुए कहा था, 'एक महिला तक को दांव पर लगा दिया गया, एक बाजी की तरह.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement