Advertisement

कॉमेडी एक्टर कुमारस्वामी का 74 साल की उम्र में निधन

कोवाई सेंथिल का निधन हो गया. वह 74 साल के थे.तमिल इंडस्ट्री ने अभिनेता के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. 

कोवाई सेंथिल कोवाई सेंथिल
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने कैरेक्टर एक्टर कोवाई सेंथिल उर्फ ​​कुमारस्वामी का 9 सितंबर को नि‍धन हो गया. कोवाई सेंथि‍ला को उनके कॉमेडी किरदारों के लिए जाना जाता था. 74 साल की उम्र में, वह कई बीमारियों के शिकार हो गए थे.कोयंबटूर के कोबांबल्ली में उन्होंने आखिरी सांस ली.

कोयंबटूर में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया. कोवाई सेंथिल  के निधन से तमिल फिल्म इंडस्ट्री और परिवार गमगीन है. नदीगर संगम ने कोवाई सेंथिल के परिवार और दोस्तों के लिए अपनी संवेदना व्यक्त की. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संगम ने कहा, 'कोवाई सेंथिल के अचानक निधन ने हमें चौंका दिया है. अपने परिवार के साथ और दक्षिण भारतीय कलाकार संघ उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेगा.'

Advertisement

कोवाई सेंथिल निर्देशक भाग्यराज की फिल्मों के रेग्युलर एक्टर थे. चूंकि वे दोनों एक ही जिले से आते थे इसलिए निर्देशक उन्हें अपनी हर एक फिल्म में रोल दिया करते थे.

वह ओरु काई ओसाई, इंदु नममा आलू, आरारो अरिरारो, एन राथथिन रथम, अवसर पुलिस 100, तामिज़ पदम, अववाई शनमुगी, पदयप्पा और गोवा जैसी फिल्मों में अपनी भूमिका के लिए जाने जाते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement