
एक्टर टाइगर श्रॉफ अपकमिंग फिल्म बागी 3 की तैयारियों में बिजी हैं. इसी बीच खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म से लोगों को सरप्राइज भी मिलने वाला है. दरअसल, फिल्म में जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे. ये पहली बार है जब टाइगर और जैकी पहली बार साथ नजर आने वाले हैं. मेकर्स ने गुरुवार को ये अनाउंस किया.
प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने कहा- बागी 3 को अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म एक्शन ड्रामा बागी की तीसरी इंस्टॉलमेंट है. इस फिल्म में जैकी टाइगर श्रॉफ के पापा के किरदार में होंगे. फिल्म में उनका कैमियो रोल होगा. फिल्म में वो पुलिस इंस्पेक्टर बने हैं.
साजिद ने कहा- 'जब से टाइगर को लॉन्च किया गया है तभी से सभी लोग उन्हें उनके पापा संग पर्दे पर देखना चाहते हैं. पिछले 6 सालों में कोई भी उन्हें साथ नहीं ला पाया है. वो दोनों बस तभी स्क्रीन शेयर कर सकते हैं जब दोनों के किरदार की प्रेजेंस को फिल्म में महत्व दिया जाए.'
'मुझे और अहमद को फिल्म की स्टोरीलाइन देखते हुए लगा कि जैकी श्रॉफ को फिल्म का हिस्सा होना चाहिए. मुझे पूरा विश्वास है कि फिल्म में श्रॉफ के डबल डोज को देखकर कोई भी निराश नहीं होगा. और ये हमारे लिए स्ट्रॉन्ग यूएसपी होगी.'
कब रिलीज होगी फिल्म?
जैकी ने बुधवार से फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और अंकिता लोखंडे अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म 6 मार्च को रिलीज होगी.