Advertisement

कंगना के एक्स को मिली सलाह, पापा शेखर सुमन से लें सीख

एक्टर और एंकर शेखर सुमन बॉलीवुड में जाना-पहचाना नाम हैं. वे 56 साल की उम्र में भी खुद को गजब का फिट रखे हुए हैं. इस उम्र में वे जिम में पसीना बहाना नहीं भूलते.

शेखर सुमन शेखर सुमन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

एक्टर और एंकर शेखर सुमन बॉलीवुड में जाना-पहचाना नाम हैं. वे 56 साल की उम्र में भी खुद को गजब का फिट रखे हुए हैं. इस उम्र में वे जिम में पसीना बहाना नहीं भूलते. अब उनकी तुलना 31 साल के उनके बेटे अध्ययन सुमन से होने लगी है. अध्ययन 'राज' और 'इश्क क्ल‍िक' आदि फिल्मों में नजर आए हैं. लेकिन वे सफलता के लिए अभी भी संघर्ष कर रहे हैं.

Advertisement

शेखर की फिट बॉडी देखकर विवादों में रहने वालीं एक्ट्रेस माहिका शर्मा ने अध्ययन को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी कि ये आपत्त‍िजनक हो सकती है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा है- "शेखर सुमन अभी भी अपनी उम्र के हिसाब से फिट और जवान लगते हैं. अध्ययन सुमन को अपने पिता से कुछ मोटिवेशन लेना चाहिए."  जब इस पर सवाल उठे तो माहिका ने कहा, मेरे कहने का मतलब निगेटिव कतई नहीं था. मैं किसी को नीचा नहीं दिखाना चाहती.

बता दें कि अध्ययन को कंगना के एक्स के रूप में जाना जाता है. बाद में दोनों के संबंधों में खटास आ गई. मीटू कैंपेन के दौरान कंगना पर अध्ययन जमकर बरसे थे. अध्ययन ने लिखा था- बहुत सारे लोग मुझसे मेरी मीटू स्टोरी शेयर करने को कह रहे हैं. क्षमा चाहता हूं. जब दो साल पहले ये किया तो मुझे शर्मिंदगी और अपमान मिला. मेरे माता-पिता जिन्हें मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं, उन पर नेशनल टीवी पर अश्लील कमेंट किए गए.

Advertisement

अध्ययन ने कहा था, आपको अपने दर्द और बुरे अनुभव को साझा करने का अधिकार है.  जिन्होंने मेरा समर्थन किया उन्हें दिल से शुक्रिया. मुझे खुशी है कि ये पल उन्हें मौका दे रहा है, जिनके साथ ये हुआ है.

इसी दौरान शेखर ने ट्वीट कर कहा था, "जब अध्ययन ने अपनी मीटू स्टोरी शेयर की तो लोगों ने कहा कि अध्ययन ये सब पब्लिसिटी के लिए कर रहे हैं. लेकिन अब जब सारी महिलाएं अपनी स्टोरी मीटू स्टोरी शेयर कर रही हैं तो क्या वो भी  पब्लिसिटी के लिए है." 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement