Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैकसन का पासपोर्ट चोरी

'सिंग इज ब्लिंग' एक्ट्रेस एमी जैकसन का पासपोर्ट चोरी. पासपोर्ट के अलावा और भी कई जरूरी चीजें उड़ा ले गए चोर.

पूजा बजाज
  • ,
  • 14 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

कुछ दिन पहले ये खबरें आईं थी कि एमी जैकसन अपनी एक दोस्त की ट्रेवल वेबसाइट के लिए विदेश की कई लोकेशंस पर शूट करने वाली थीं लेकिन जैसे ही वह इस शूट के लिए स्पेन के शहर इ‍बीजा पहुंची तभी उनका बैग चोरी हो गया. इस बैग में उनके फोन, जरूरी कागजात, वॉलेट के अलावा पासपोर्ट भी था.

इस घटना से आहत एमी जैकसन ने स्पेन एंबैसी से उनके लिए नए कागजात बनाने की गुजारि‍श की जिसके चलते वह अपनी इमेल यूज कर सकें और पासपोर्ट की स्कैन कॉपी निकाल सकें. एमी ने पासपोर्ट प्रोसेस और बाकी डॉक्यूमेंट्स के लिए मदद करने के लिए स्पेन एंबैसी का शुक्रि‍या अदा किया. एंबैसी की ओर से उपलब्ध करवाए गए टेंपरेरी डॉक्यमेंट्स के चलते एमी अपना शूट जारी रख पाईं और शूट के लिए ही वह बार्सिलोना के लिए रवाना हो सकीं.

Advertisement

अक्षय कुमार संग 'सिंह इज ब्लिंग' में नजर आईं एमी, इनदिनों फि‍ल्म 'रॉबोट 2.0' की शूटिंग और सोहेल खान की फिल्म 'अली' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement