Advertisement

जल्द दिखेगी अनुष्का-वरुण की जोड़ी, TWEET करके बताया फिल्म का नाम

बॉलीवुड के चॉकलेटी एक्टर वरुण धवन और खूबसूरत अदाकारा अनुष्का शर्मा जल्द ही एक फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. इस बात की जानकारी दोनों ने ट्विटर पर बड़े ही अनोखे अंदाज में दी. यहां जानें, अनुष्का-वरुण की फिल्म का नाम...

वरुण धवन और अनुष्का शर्मा वरुण धवन और अनुष्का शर्मा
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

बॉलीवुड में नई जोडि़यों का दौर चल रहा है और ऐसे में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फ्रेश जोड़ी जल्द ही लोगों को पर्दे पर देखने को मिलेगी. यश राज बैनर की अपकमिंग फिल्म में ये दोनों नजर आने वाले हैं. इस बात की जानकारी खुद अनुष्का और वरुण ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी.

फिल्म का नाम 'सुई धागा-मेड इन इंडिया है. राइटर शरत कटारिया इस फिल्म की कहानी लिख रहे हैं साथ ही मनीष शर्मा इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. वरुण धवन ने सोमवार को ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि बहुत मुश्किल पहेली है - हेल्पलाइन लगेगी. आज रात 12 बजे बताता हूं. @AnushkaSharma

Advertisement

PHOTOS: शो के दौरान ऐसे थिरके वरुण धवन की फट गई पैंट!

इसके बाद अनुष्का ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि आगे आगे मौजी भैया, पीछे पीछे पूंछ,बढ़ते जाएं मौजी भैया, घटती जाए पूंछ. बोलो क्या? @Varun_dvn

वरुण धवन इस समय अपनी जल्द रिलीज होने वाली फिल्म जुड़वा 2 की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू नजर आएंगी. वरुण धवन की यह फिल्म सलमान खान की फिल्म रीमेक है.

'जुड़वा 2' की शूटिंग के दौरान मस्ती के मूड में दिखे तापसी और वरुण

वहीं अनुष्का शर्मा इनदिनों अपनी जल्द रिलीज होने वाली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म में अनुष्का फिर से एकबार शाहरुख के साथ नजर आ रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement