Advertisement

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने जीता पहला इंटरनेशनल अवॉर्ड, साझा की तस्वीर

एक मोटी लड़की के किरदार में अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. हाल ही में उन्हें साउथ कोरिया में इंटरनेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया.

भूमि पेडनेकर भूमि पेडनेकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

एक मोटी लड़की के किरदार में अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. टॉयलेट, शुभ मंगल सावधान फिल्मों में अपनी जबरदस्त एक्ट‍िंग से भूमि ने बहुत कम समय में दर्शकों के दिल में जगह बना ली है. हाल ही में उन्हें साउथ कोरिया में आयोजित फिल्म फेस्ट‍िवल में इंटरनेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया.

Advertisement

साउथ कोरिया में आयोजित बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल में भूमि पेडनेकर को फेस ऑफ एश‍िया अवॉर्ड से नवाजा गया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. इंटरनेशनल अवॉर्ड जीतने पर मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में भूमि ने कहा, "मुझे इस बात की खुशी है कि मेरा काम बुसान में दर्शकों ओर आलोचकों को पसंद आया. ये मेरी पहली अंतरराष्ट्रीय जीत है इसलिए मुझे गर्व है. मुझे हमेशा ऐसी फिल्मों में काम करने की इच्छा रही है जो कुछ महत्वपूर्ण बात बताता हो. और अब तक मैंने अपने पूरी ईमानदारी से काम किया है. मैं ऐसे सिनेमा का हिस्सा बनना चाहूंगी जो भविष्य में भी याद किया जाएगा."

क्या हैं भूमि के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स?

भूमि इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सांड की आंख को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी मुख्य किरदार में हैं. दोनों एक्ट्रेसेज ने फिल्म में उम्रदराज महिला शूटर का किरदार निभाया है. सांड की आंख 25 अक्टूबर को रिलीज होगी.

Advertisement

फिलहाल, भूमि कई सारी फिल्मों को लेकर व्यस्त हैं. सांड की आंख के अलावा वे बाला, पति-पत्नी और वो, भूत पार्ट 1 द हॉन्टेड श‍िप, डॉली किटी और वो चमकते सितारे फिल्म पर्दे पर नजर आएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement