
एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम इन दिनों अपनी फैमिली संग समय बिता रही हैं. वो सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. अब दीपिका लंबे समय बाद घर से ग्रॉसरी शॉपिंग करने के लिए बाहर निकली हैं. एक्ट्रेस ने फोटोज शेयर करते हुए इसके बारे में बताया.
ग्रॉसरी शॉपिंग के लिए निकलीं दीपिका
दीपिका ने पोस्ट में लिखा- ये मैं बहुत मिस कर रही थी, स्टोर पर जाना और ग्रॉसरी शॉपिंग करना. दीपिका ने दो फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में दीपिका मास्क लगाए हाथ में बिल लिए नजर आ रही हैं. घर से बाहर निकलते वक्त दीपिका ने सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा है. दीपिका ने मास्क और गल्ब्स पहने हुए हैं.
मालूम हो कि कुछ समय पहले दीपिका ने पति शोएब का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. उन्होंने शोएब के लिए स्पेशल बर्थडे केक बेक किया था. सोशल मीडिया पर दीपिका और शोएब की तस्वीरें खूब चर्चा में रहीं.
करीना-तैमूर संग मरीन ड्राइव आउटिंग पर गए थे सैफ, बताया क्यों नहीं पहना था मास्क?
अक्षय कुमार ने चुराया पत्नी ट्विंकल का मास्क, सोशल मीडिया पर यूं लगी क्लास
इसके अलावा दीपिका ने कुछ समय पहले शोएब को धन्यवाद कहा था. उन्होंने शोएब के लिए एक प्यारा सा पोस्ट लिखा था. दीपिका ने लिखा था- मेरी जिंदगी को बेहद खूबसूरत बनाने के लिए मैं बस तुम्हें धन्यवाद कहना चाहती हूं. मुझे कभी तो लगता है कि कहीं ये सपना तो नहीं. फिल्मी लाइन है पर ऐसा लगता है मुझे. नकारात्मकता से भरी दुनिया में ऐसी शांति भरी खूबसूरत जिंदगी जीना सपने की ही तरह है. लेकिन तुम सब कुछ धैर्य रखते हुए संभाल लेते हो. तुम मेरी दुनिया हो.
दीपिका और शोएब स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों एक-दूसरे पर जान छिड़कते हैं.