Advertisement

आखिरकार इलियाना डिक्रूज ने तोड़ी प्रेग्नेंसी पर चुप्पी, दिया ये जवाब

इलियाना डिक्रूज ने आखिरकार अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों पर चुप्पी तोड़ दी है. इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरों के जरिए उन्होंने जवाब दिया है.

इलियाना डिक्रूज इलियाना डिक्रूज
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST

कई दिनों से इलियाना डिक्रूज की प्रेग्नेंसी को लेकर उड़ रही खबरों पर अब विराम लग जाएगा. क्योंकि एक्ट्रेस ने आखिरकार प्रेग्नेंसी की खबरों पर चुप्पी तोड़ दी है. अपने इंस्टाग्राम पर दो खूबसूरत तस्वीरों के जरिए उन्होंने जवाब दिया है.

इलियाना की ये तस्वीरें उनके बॉयफ्रेंड एंड्रू निबोन ने खींची हैं. पहली तस्वीर में एक्ट्रेस ने लिखा, Inhale the good sh*t—Exhale the bullsh*t. 📷 @andrewkneebonephotography

Advertisement

वहीं शेयर की गई इस दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस ने लिखा, प्रेग्नेंट नहीं हूं. #notpregnant 🙏🏼 📷@andrewkneebonephotography ♥️

चर्चा में इलियाना डिक्रूज की प्रेग्नेंसी, इस फोटो से दिया जवाब

आखिरकार इलियाना ने अपनी प्रेग्नेंसी की चर्चा का अंत कर दिया है. लेकिन उनकी शादी को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है. इन खबरों को हवा इलियाना ने सोशल मीडिया पर बॉयफ्रेंड एंड्रू निबोन को 'हबी' लिखकर दी थी. लेकिन जब इस बारे में एक्ट्रेस से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानती क्या कमेंट करूं.

उन्होंने कहा था, मेरी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ बहुत अच्छी चल रही है. मैं अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखती हूं. मुझे नहीं लगता इस पर कोई कमेंट बनता है. इस पर ज्यादा बात नहीं करना चाहिए, लेकिन बहुत कुछ है दुनिया को देखने के लिए.

Advertisement

क्या इलियाना डिक्रूज प्रेग्नेंट हैं? शादी की खबरों पर रही हैं चुप

इलियाना पहले भी कह चुकी हैं कि लिव इन र‍िलेशन और शादी में अंतर नहीं है. एक कागज का टुकड़ा होता है, जो आपको अलग कर देता है. शादी कई लोगों के लिए बेहद खास है, ये चीजों को पूरी तरह बदल देती है, लेकिन मैं इसे इस तरह नहीं देखती. मेरा उसके (बॉयफ्रेंड) प्रति किया वादा बदलने वाला नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement