Advertisement

वो पल जब काजोल को लगा कि बेटे युग ने लगाया उन्हें उल्टे हाथ का थप्पड़

करीना कपूर के चैट शो में काजोल ने मदरहुड को लेकर बातचीत की है. यहां काजोल ने उस पल के बारे में बताया जब उन्हें लगा कि उनके बेटे ने उन्हें बहुत ही अच्छी एडवाइस दी.

युग और न्यासा युग और न्यासा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

एक्ट्रेस काजोल अपने बच्चों न्यासा और युग संग स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करती हैं. वो अपने बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करती हैं. उनका पूरा ख्याल रखती हैं. अब करीना कपूर के चैट शो में काजोल ने मदरहुड को लेकर बातचीत की है. यहां काजोल ने उस पल के बारे में बताया जब उन्हें लगा कि उनके बेटे ने उन्हें बहुत ही अच्छी एडवाइस दी.

Advertisement

जब युग ने काजोल को दी सलाह

काजोल ने कहा मेरा बेटा बहुत अमेजिंग है. एक चीज मेरे बेटे ने जो मुझे सिखाई वो मुझे आज भी याद है. काजोल ने कहा- 'एक बार घर में माता की चौकी सजी थी. न्यासा हमारे साथ नहीं बैठी थी तो मैं उसे गुस्सा कर रही थी. मैं न्यासा को बार-बार बोल रही थी, आओ यहां बैठो. हम लोग यहां बैठे हैं तो तुम वहां टेबल पर क्यों बैठी हो? तो न्यासा ने कहा मम्मा मुझे नहीं बैठना है. मेरा मन नहीं है. इस पर मुझे गुस्सा आया और मैंने उसे बोला यहां आओ और बैठो. तो वो आकर बैठी.'

'जब चली गई तो मेरा बेटा मेरी तरफ मुड़ा और बोला मम्मा आपको पता है न्यासा आपसे सच बोल रही थी आपको सच बोलने के लिए न्यासा पर गुस्सा नहीं करना चाहिए था. युग ने मुझे कहा मम्मा मैं कभी-कभी आपसे झूठ बोलता हूं. जब आप मुझे बुलाती हो और मुझे नहीं आना होता है तो मैं तो झूठ बोल लेता हूं. लेकिन न्यासा आपसे झूठ नहीं बोल रही थी. आपको उसे सच बोलने के लिए गुस्सा नहीं करना चाहिए था.

Advertisement

काजोल ने कहा- 'उस समय मैं बिल्कुल स्तंब्ध हो गई थी. मुझे ऐसा फील हुआ कि उसने उल्टे हाथ का थप्पड़ मुझे मार दिया. लेकिन ये बहुत ही अमेजिंग था. ये बहुत शानदार एडवाइज थी. वो सिर्फ 7 साल का है. लेकिन इतना समझदार है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement